Site icon hindi.revoi.in

डब्ल्यूएचओ की घोषणा – कोविड-19 अब वैश्विक हेल्थ इमरजेंसी के रूप में खत्म हो चुका है

Social Share

जेनेवा, 5 मई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने वैश्विक महामारी के तौर पर कोरोना के खत्म होने का एलान किया है. वैश्विक संगठन का कहना है कि कोविड-19 अब वैश्विक हेल्थ इमरजेंसी के रूप में खत्म हो चुका है।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने शुक्रवार को कहा, ‘बीते दिन संगठन की इमरजेंसी समिति की 15वीं बैठक हुई। मुझे यह बताया गया कि अब पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी के तौर पर कोरोना के खत्म होने का एलान कर देना चाहिए। मैंने उनकी सलाह स्वीकार कर ली। इसलिए अब बड़ी उम्मीद के साथ मैं ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी के तौर पर कोरोना के खत्म होने का एलान करता हूं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना पूरी तरह से खत्म हो गया है।’

30 जनवरी, 2020 को कोरोना को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया गया था

पिछले हफ्ते कोरोना से हर तीन मिनट में एक शख्स की मौत होने का दावा किया गया था। गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ ने 30 जनवरी, 2020 को कोरोना को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था। डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट के मुताबिक, कोरोना से अब तक दुनियाभर में लगभग 70 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

चीन के वुहान से फैला था दुनियाभर में कोरोना?

चीन ने 31 दिसम्बर, 2019 को विश्व स्वास्थ्य संगठन को बताया था कि वुहान में निमोनिया जैसी बीमारी फैल रही है। ये बीमारी कोरोना वायरस से हो रही थी। दिसम्बर, 2019 की शुरुआत से ही वुहान के अस्पताल में फ्लू जैसे लक्षण के साथ मरीज भर्ती होने लगे थे। इन मरीजों के सैम्पल की जब जीनोम सिक्वेंसिंग की गई तो सामने आया कि ये उसी कोरोना वायरस की तरह है, जिसकी वजह से 2002-03 में भी आउटब्रेक आया था।

चीन ने 31 दिसम्बर, 2019 को WHO को इस बीमारी की जानकारी दी

चीन ने 31 दिसम्बर को WHO को इस बीमारी की जानकारी दी। 31 दिसम्बर के दिन ही वुहान के सीफूड मार्केट को भी बंद करवा दिया गया। अंदेशा था कि ये वायरस इसी मार्केट से निकला है। लैंसेट की स्टडी के अनुसार एक दिसम्बर, 2019 को कोरोना का पहला मामला सामने आ गया था। इसके पांच दिन बाद पहले मरीज की पत्नी में भी निमोनिया जैसे लक्षण दिखे और उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया।

2020 की शुरुआत से ही दुनियाभर में कोरोना तेजी से फैलने लगा था। 30 जनवरी, 2020 को WHO ने कोविड को ‘ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी’ घोषित किया। इसके बाद 11 मार्च, 2020 को WHO ने इसे ‘महामारी’ घोषित कर दिया, तब तक कोरोना दुनिया के 114 देशों में फैल चुका था और इसके 1.14 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके थे जबकि चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी थी।

भारत में आई थीं कोरोना की तीन लहरें

Exit mobile version