Site icon Revoi.in

यूपी चुनाव : ममता बनर्जी को देख वाराणसी में लगा ‘जय श्रीराम’ का नारा, कुछ क्षेत्रों में दि‍खाए गए काले झंडे

Social Share

वाराणसी, 2 मार्च। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचीं तो उनका जमकर विरोध हुआ। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में उन्हें काले झंडे दिखाए गए तो कहीं ‘जय श्रीराम’ का नारा लगा गया। कुछ लोग ‘गो बैक’ के भी नारे लगाते दिखे।

दरअसल, टीएमसी प्रमुख ममता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को अखिलेश यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए कोलकाता से हवाई जहाज से आज शाम वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पहुंचीं।

बाबतपुर एयरपोर्ट से होटल पहुंचने के बाद ममता ने थोड़ा आराम किया और फिर विश्व प्रसिद्ध काशी की गंगा आरती को देखने के लिए और उसमें शामिल होने के लिए होटल से राजेंद्र प्रसाद घाट गोदौलिया के लिए निकलीं।

इस दौरान सीएम ममता के साथ जिला पुलिस का भारी अमला भी चल रहा था। उनका काफिला जैसे ही एयरपोर्ट रोड से होते हुए शिवपुर पहुंचा। उनके विरोध में भाजपा के कार्यकर्ता पीछे-पीछे लग गए। पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी से दूरी बनाकर चलते हुए कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ता ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहे थे।

विरोध देख ममता फ्लीट की गाड़ी रोक खुद बाहर निकल आईं

वाराणसी की सड़कों पर जगह-जगह इस तरह का विरोध-प्रदर्शन देखकर ममता बनर्जी हैरान रह गईं। उनका काफिला जैसे ही लहुराबीर से आगे चेतगंज-नई सड़क की ओर निकला, कुछ लोगों ने तृणमूल नेता को काले झंडे दिखा दिए। इस बात से नाराज ममता बनर्जी ने अपनी फ्लीट को गाड़ी रोकने को कहा और फिर गाड़ी से बाहर निकल आईं। तब तक सीएम ममता बनर्जी के साथ चल रही जिला पुलिस की टीम फौरन एक्टिव हुई और काले झंडे दिखा रहे लोगों के पास पहुंचकर उनसे झंडे छीन लिए।

इसके बाद ममता बनर्जी वापस गाड़ी में बैंठी और उनका काफिला जैसे ही गिरजाघर चौराहे से गोदौलिया की तरफ मुड़ा, वहां भी खड़े हुए कुछ युवाओं ने उन्हें काले झंडे दिखा दिए। कथित तौर पर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता हाथ में काले झंड़े लिए ‘ममता बनर्जी वापस जाओ’ के नारे लगा रहे थे और साथ में ‘जय श्रीराम’ के भी नारे लग रहे थे। वहां भी वाराणसी पुलिस ने फौरन स्थिति को संभाला और नारेबाजी कर रहे लड़कों को दूर किया।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद घाट की सीढ़ियों पर बैठकर गंगा आरती देखी

भाजपा और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्तांओं से नाराज ममता जब डॉ. राजेंद्र प्रसाद घाट पहुंचीं तो निर्धारित मंच पर बैठने की बजाय सीढ़ियों पर उतर गईं और साथ आए नेताओं के साथ विरोधस्वरूप सीढ़ियों पर ही बैठकर गंगा आरती में भागीदारी की।

ममता बोलीं – बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर भाजपा को यहां से खदेड़ दूंगी

अपनी शैली में नाराज होते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वह किसी से डरने वाली नहीं हैं। वह बाबा विश्वनाथ का दर्शन करके यहां से भाजपा को भगाने आयी हैं और भाजपा को यहां से खदेड़ कर रहेगीं। ममता ने कहा, ‘भाजपा वालों ने बनारस में मेरा जिस तरह से स्वागत किया है, उससे साफ पता चलता है कि वे हार से बौखला गए हैं। यूपी से सत्ता सरक रही है तो भाजपा में बेचैनी काफी बढ़ गई है।’