Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : धीमी रफ्तार से मतदान जारी, दोपहर एक बजे तक 32.18 फीसदी वोटिंग

Social Share

मुंबई, 20 नवम्बर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी 288 सीटों पर आज मतदान जारी है। हालांकि झारखंड के मुकाबले इस पश्चिमी राज्य में मतदान की रफ्तार धीमी प्रतीत हो रही है। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि दोपहर एक बजे तक सूबे में 32.18 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई जबकि झारखंड में दूसरे चरण की 38 सीटों पर इसी अवधि में 47.92 फीसदी मतदान हो चुका था।

महाराष्ट्र विधानसभा में इस बार 4,140 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्य में नेता व अभिनेता सहित हर कोई मतदान करने में बढ-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है। यहां सत्तारुढ़ महायुति व विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) में आमने-सामने की टक्कर है।

चुनाव आयोग से उपलब्ध आंकडों पर गौर करें तो दोपहर एक बजे तक 32.18 फीसदी मतदान हुआ था। इसमें सबसे ज्यादा वोटिंग गढ़चिरौली में दर्ज की गई, जहां 50 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी। इसके पहले पूर्वाह्न 11 बजे तक 18.14 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी जबकि पूर्वाह्न नौ बजे तक सिर्फ 6.61 फीसदी मतदान हुआ था।

रामदास अठावले बोले – कम से कम 80-90 फीसदी वोटिंग होना चाहिए

इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी राज्य में मतदान की धीमी रप्तार से चिंतित दिखे। उन्होंने कहा, ‘जितना मतदान होना चाहिए, उस तरह से नहीं हो पा रहा है। राज्यों में मतदान कम हो रहा है, जो अच्छी बात नहीं है। कम से कम 80 से 90 फीसदी तक मतदान होना चाहिए। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि 5 साल में एक बार चुनाव आता है। आपको पूरे परिवार के साथ वोट डालने आना चाहिए। मैं चुनाव आयोग से आग्रह करना चाहता हूं कि 1000 लोगों के बूथ में काफी लंबी कतारें लगती हैं, उसे 500 मतदाताओं का बूथ बनाया जाए।’

महायुति को 175 सीटें मिलेंगी प्रफुल्ल पटेल

उधर गोंदिया में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोटिंग के बाद उन्होंने कहा कि विनोद तावड़े का वीडियो बेबुनियाद है। विनोद तावड़े न पैसे को हाथ लगा रहे हैं, न किसी को दे रहे हैं, न किसी से बात कर रहे हैं। जहां रेस्टोरेंट में वे बैठे थे, वहां किसी कमरे में 10 लाख रुपये पकड़ा गए हैं। वो पैसा किसका है, ये जांच का विषय है। महायुति 175 सीटों के आसपास जरूर जीतेगी।

नारायण राणे ने कहा – उद्धव के विचार अच्छे नहीं

मतदान के की क्रम में भाजपा सांसद नारायण राणे ने कहा, ‘मैं जो कुछ भी हूं। बालासाहेब ठाकरे की वजह से हूं। मैंने शिवसेना को उद्धव ठाकरे की वजह से छोड़ा था। उनके विचार अच्छे नहीं हैं। उन्हें 10-12 सीटों से ज्यादा नहीं मिलेंगी। महायुति के 161 विधायक जीतने वाले हैं। राज्य में फिर से भाजपा, एनसीपी और शिवसेना का गठबंधन सत्ता में आएगा। विनोद तावड़े के साथ जो कुछ भी हुआ वो सही नहीं था। वह वरिष्ठ नेता हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए था।’

Exit mobile version