पेरिस, 6 अगस्त। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलम्पिक खेलों में मंगलवार की शाम इतिहास रच दिया, जब वह महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में जा पहुंचीं। दरअसल, ओलम्पिक इतिहास में यह पहला अवसर है, जब कोई महिला पहलवान स्वर्ण पदक के लिए जोर आजमाइश करेगी।
🇮🇳🔥 𝗔 𝗛𝗜𝗦𝗧𝗢𝗥𝗜𝗖 𝗪𝗜𝗡! Vinesh Phogat defeated Yusneylis Lopez to become the first female Indian wrestler to reach the final at the Olympics.
⏰ She will take on either Otgonjargal Dolgorjav or Sarah Ann Hildebrandt in the final on the 7th of August.
💪 Here's hoping… pic.twitter.com/h0pYCMBjrY
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 6, 2024
फोगाट ने सेमीफाइनल में क्यूबाई गुजमैन को 5-0 से शिकस्त दी
चैंप-डी-मार्स एरिना में आज ही दिन में दो मुकाबले जीतकर ओलम्पिक के तीन प्रयासों में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचीं हरियाणा की 29 वर्षीया कद्दावर विनेश ने शाम को मौजूदा पैन अमेरिकन गेम्स चैंपियन क्यूबाई युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को भी 5-0 से हराया।
विनेश अब स्वर्ण पदक के लिए अमेरिकी सारा एन हिल्डेब्रांट से भिड़ेंगी
विनेश ने इसके साथ ही भारत के लिए कुश्ती में कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है। अब वह बुधवार को स्वर्ण पदक के लिए अमेरिकी सारा एन हिल्डेब्रांट से मुकाबला करेंगी, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में मंगोलियाई डोल्गोराव ओगोंजरगल को समान अंतर 5-0 से शिकस्त दी।
🇮🇳 𝗩𝗶𝗻𝗲𝘀𝗵 𝗣𝗵𝗼𝗴𝗮𝘁'𝘀 𝗿𝗲𝗱𝗲𝗺𝗽𝘁𝗶𝗼𝗻! From two quarter-final exits in the last two Olympics to now assuring a medal for India at #Paris2024 , Vinesh Phogat has truly shown the world what she is capable of!
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia 𝗳𝗼𝗿… pic.twitter.com/XSReBNc46g
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 6, 2024
पिछले माह मैड्रिड में अपने ग्रां प्री ऑफ स्पेन खिताब के रास्ते गुजमैन को 12-4 से हरा चुकीं विनेश ने पहले राउंड में बेहतरीन फुटवॉर्क और डिफेंस के जरिए एक प्वॉइंट के साथ खाता खोला और अपने इरादे साफ कर दिए।
शाबाश #vinesh_phogat, #olympics में मंगलमय दिन, मेडल का कलर बदल चुका है । विनेश बन चुकी हैं पहली महिला जो फाइनल में पहुंची हैं । #Paris2024 से गौरव शाली क्षण#OlympicGames #OlympicGamesParis2024 #wrestling #GOLD pic.twitter.com/WETlEEkBdW
— Shikha Mishra 🇮🇳 (@shikhamishra191) August 6, 2024
साक्षी मलिक का कांस्य महिला कुश्ती में भारत का अब तक इकलौता पदक
ओलम्पिक के पिछले दो संस्करणों में क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकीं विनेश इस जीत के साथ ओलम्पिक फाइनल में जगह बनानी वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं। इससे पहले साक्षी मलिक ने रियो 2016 में कांस्य पदक अपने नाम किया था, जो अब तक महिला कुश्ती में भारत का इकलौता पदक है। हालांकि पुरुष वर्ग में भारत अब तक दो रजत व चार कांस्य सहित कुल छह पदक जीत चुका है।