Site icon hindi.revoi.in

वयोवृद्ध भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को दिल्ली एम्स से मिली छुट्टी, बुधवार देर रात किया गया था भर्ती

Social Share

नई दिल्ली, 27 जून। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को दिल्ली के अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (AIIMS) से गुरुवार मध्याह्न बाद छुट्टी मिल गई।

यूरिन के संक्रमण से पीड़ित थे, एक छोटा ऑपरेशन किया गया

दरअसल, 96 वर्षीय आडवाणी को बुधवार की देर शाम कुछ परेशानी महसूस हुई थी, जिसके बाद देर रात उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। यूरिन में संक्रमण से संबंधित परेशानी के चलते यूरोलाजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. अमलेश सेठ के नेतृत्व में उनका इलाज चल रहा था। यूरोलाजी के डॉक्टर और नर्सिंग कर्मचारी उनके स्वास्थ्य की देखभाल कर रहे थे। डॉक्टरों ने बताया कि उनका एक छोटा ऑपरेशन किया गया और हालत में सुधार होने के बाद छुट्‌टी दे दी गई।

वर्ष 2014 से सक्रिय राजनीति से दूर हैं आडवाणी

आडवाणी वर्ष 2014 से सक्रिय राजनीति से दूर हैं। हाल ही में उनकी तस्वीर तब सामने आई थी, जब एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके घर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया।

उल्लेखनीय है कि आडवाणी को इसी वर्ष देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था। हालांकि तबीयत के मद्देनजर वह राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे। बाद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गत 31 मार्च को आडवाणी के आवास जाकर उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया था। आडवाणी के नाम भाजपा के सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रहने का भी रिकॉर्ड है। वह दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में देश के उप प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं।

Exit mobile version