Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड के CM धामी इस सीट से लड़ेंगे विधानसभा उपचुनाव, विधायक कैलाश गहतोड़ी ने दिया इस्तीफा

Social Share

देहरादून, 21 अप्रैल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत से चुनाव लड़ेंगे, यह साफ हो गया है। उनके लिए चंपावत के विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने सीट खाली कर दी है। 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश में शानदार जीत हासिल की थी। कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

बीजेपी ने 70 सीटों में से 47 सीटें जीती थीं। कांग्रेस को केवल 19 सीटों पर संतोष करना पड़ा। वहीं चार सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी। कांग्रेस के दिग्‍गज नेता हरीश रावत लालकुआं सीट और मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी अपनी खटीमा सीट हार गए थे।

बता दें कि मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी के लिए अब तक कई विधायक अपनी सीट खाली करने की इच्‍छा जता चुके हैं। चंपावत के बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सबसे पहले अपनी सीट खाली करने का ऐलान किया था। मुख्‍यमंत्री बनने के बाद धामी ने सबसे पहले चंपावत का दौरा किया था। इससे चर्चा शुरू हो गई थी कि वह यहीं से उपचुनाव लड़ सकते हैं।

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी को छह महीने के भीतर विधानसभा या विधान परिषद का सदस्‍य बनना जरूरी था। अब चूंकि उत्तराखंड में विधान परिषद नहीं है, इसलिए उन्हें विधानसभा चुनाव लड़कर सदन में पहुंचना था। अब ये साफ हो गया है कि चंपावत विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे।

Exit mobile version