Site icon Revoi.in

उत्तर प्रदेश : जनसेवा केंद्रों पर कोविड टीकाकरण के लिए निःशुल्क पंजीकरण की नई व्यवस्था लागू

Social Share

लखनऊ, 20 मई। उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को कोविड-19 टीकाकरण के पंजीकरण में हो रही मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए जनसेवा केंद्रों पर मुफ्त पंजीकरण की नई व्यवस्था लागू कर दी है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि टीकाकरण के लिए नागरिकों को ऑनलाइन पोर्टल कोविन पर अपना रजिस्‍ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को खासतौर पर ऑनलाइन पंजीकरण कराने में दिक्कतें हो रही हैं।
प्रवक्‍ता ने बताया कि इस परेशानी के मद्देनजर राज्य सरकार ने अपनी सीएससी 3.0 परियोजना के सभी जनसेवा केंद्रों के माध्यम से यह सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है और इस बारे में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में मौजूदा समय 93 हजार से ज्यादा जनसेवा केंद्र संचालित हो रहे हैं और इन केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध हो जाने से ग्रामीण क्षेत्रों तथा तकनीकी रूप से अनभिज्ञ लोग भी टीकाकरण के लिए आसानी से अपना पंजीकरण करा सकेंगे। इससे राज्य में कोविड टीकाकरण के काम में भी तेजी आएगी।

उत्तर प्रदेश में रिकवरी दर लगातार सुधर रही

इस बीच उत्‍तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों की अपेक्षा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार की शाम राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनसार पिछले 24 घंटे के दौरान 6,725 नए केस सामने आए तो 13,590 लोग स्वस्थ घोषित किए गए।

हालांकि इस दौरान 238 लोगों की मौत भी हुई। इसके साथ ही यूपी में अब तक इस महामारी से 18,566 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल राज्‍य में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 1,16,434 रह गई है, जो बीते दिनों तीन लाख के आसपास जा पहुंची थी।