Site icon hindi.revoi.in

उत्‍तर प्रदेश : पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू

Social Share

नई दिल्ली, 14 जनवरी। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना शुक्रवार को जारी होने के साथ ही राज्‍य में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्‍य में 10 फरवरी से सात मार्च के बीच सात चरणों में मतदान कराया जाएगा।

पहले चरण में 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को वोटिंग होगी

पहले चरण में 58 विधानसभा सीटों के लिए 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इनमें अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित नौ सीटें भी शामिल हैं। ये निर्वाचन क्षेत्र 11 जिलों – शामली (प्रबुद्ध नगर) मेरठ, हापुड़ (पंचशील नगर), मुज्फ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, गौतमबुद्ध नगर और मथुरा के हैं। नामांकन पत्र 21 जनवरी तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 24 फरवरी को होगी। 27 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

10 मार्च को होगी वोटों की गिनती

दूसरे चरण में 55 निर्वाचन क्षेत्रों में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण में 59 सीटों के लिए 20 फरवरी को, चौथे चरण में 59 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 23 फरवरी को मतदान होगा। पांचवां चरण 27 फरवरी को होगा, जिसमें 61 सीटों पर मतदान होगा। छठे चरण के तहत तीन मार्च को 57 निर्वाचन क्षेत्रों और सातवें तथा अंतिम चरण में सात मार्च को 54 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

राज्य में 15 करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

उत्‍तर प्रदेश में कुल 15 करोड़ पांच लाख 82 हजार 750 मतदाता हैं, जिनमें दो लाख 98,745 सैन्‍यकर्मी मतदाता शामिल हैं। राज्‍य में दिव्‍यांग मतदाताओं की संख्‍या 10 लाख 64 हजार 266 है। कुल मतदाताओं में आठ करोड़ चार लाख 52 हजार 746 पुरूष, छह करोड़ 98 लाख 22 हजार 416 महिला तथा आठ हजार 853 ट्रांसजेंडर हैं।

403 सीटों वाली राज्‍य विधानसभा में 84 सीटें अनुसूचित जाति और दो सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं। वर्तमान में सदन की नौ सीटें रिक्‍त हैं।

निर्वाचन आयोग फिर करेगा कोविड स्थिति की समीक्षा

देशभर में कोविड महामारी और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर निर्वाचन आयोग सुरक्षित चुनावों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान 15 जनवरी तक किसी भी रोड शो, पदयात्रा, साइकिल या बाइक रैली और जुलूस की अनुमति नहीं होगी। निर्वाचन आयोग शनिवार को स्थिति की समीक्षा करेगा और उसके अनुसार आगे के निर्देश जारी करेगा।

Exit mobile version