Site icon hindi.revoi.in

यूएस ओपन टेनिस : कार्लोस अल्काराज ने जीता छठा ग्रैंड स्लैम खिताब, फाइनल में यानिक सिनर को दी मात

Social Share

न्यूयॉर्क, 8 सितम्बर। स्पेनिश स्टार कार्लोस अल्काराज ने फ्लशिंग मेडोज के आर्थर ऐश स्टेडियम में रविवार की रात यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी यानिक सिनर पर फिर श्रेष्ठता साबित की और दो घंटे 42 मिनट में  6-2, 3-6, 6-1, 6-4 की जीत से न सिर्फ चार वर्षों में दूसरी बार यहां पुरुष एकल उपाधि जीती वरन करिअर के छठे ग्रैंड स्लैम खिताब पर भी अधिकार कर लिया।

स्पेनिश स्टार ने सिनर से विश्व नंबर एक कुर्सी भी छीनी

22 वर्षीय अल्काराज ने करिअर का छठा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के साथ महान खिलाड़ी ब्योर्न बोर्ग के बाद सबसे कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। इसी क्रम में उन्होंने 24 वर्षीय सिनर से विश्व नंबर एक की कुर्सी भी छीन ली और उन्हें दूसरे स्थान पर धकेल दिया। दिलचस्प तो यह है कि इस जोड़ी ने लगातार आठवीं ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी साझा की और पिछले 13 में से 10वें मेजर खिताब पर कब्जा किया। इनमें अल्काराज के छह और लगातार पांचवां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने उतरे सिनर के चार खिताब शामिल हैं।

वर्ष के लगातार तीसरे मेजर फाइनल में दोनों सितारे आमने-सामने थे

यह इस वर्ष लगातार तीसरा मेजर फाइनल था, जिसमें विश्व रैंकिंग के इन दोनों शीर्ष सितारों की मुलाकात हुई। रोलां गैरों की लाल बजरी की सतह पर अल्काराज ने सिनर को शिकस्त देते हुए फ्रेंच ओपन उपाधि बचाई थी। वहीं चर्च रोड की घास पर सिनर ने न सिर्फ से फ्रेंच ओपन की हार का हिसाब चुकाया वरन अल्काराज से विंबलडन उपाधि भी छीन ली। अब यहां हार्ड कोर्ट पर दोनों दिग्गज आमने-सामने हुए तो कार्लोस ने बाजी पलटते हुए इतालवी प्रतिद्वंद्वी से उपाधि छीन ली।

फाइनल मुकाबले की शुरुआत में अल्काराज ने आक्रामक खेल दिखाते हुए पहला सेट 6-2 से जीता। हालांकि, सिनर ने तुरंत वापसी की और दूसरा सेट 6-3 से अपने नाम किया। तीसरे सेट में स्पेनिश स्टार ने दबदबा कायम करते हुए 6-1 की आसान जीत हासिल की। चौथे और निर्णायक सेट में कड़ा संघर्ष देखने को मिला, लेकिन अल्काराज ने 6-4 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया।

सिनर की तारीफ में पढ़े कसीदे

अल्काराज की इस जीत से सिनर का हार्ड कोर्ट पर लगातार 27 मैचों से चल रहा विजय अभियान भी टूट गया। अब अल्काराज के खाते में छह ग्रैंड स्लैम खिताब हो गए हैं। अल्काराज ने खिताब जीतने के बाद कार्लोस अल्काराज ने अपने प्रतिद्वंद्वी यानिक सिनर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘शुरुआत वह यानिक से करना चाहते हैं। यह अविश्वसनीय है कि तुम इस पूरे सीजन में क्या कर रहे हो। हर टूर्नामेंट में तुम्हारा स्तर शानदार रहा है। वह उन्हें अपने परिवार से भी ज्यादा देख रहे हैं। तुम्हारे साथ कोर्ट, लॉकर रूम और हर पल साझा करना शानदार है। उनकी हर उपलब्धि में तुम्हारा योगदान है, यह खिताब भी तुम्हारा है।’

सिनर के नाम बड़ी उपलब्धि

वैसे, सिनर भले ही खिताब नहीं जीत सके, लेकिन इस वर्ष चारों ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलते हुए बड़ा कारनामा किया। इस तरह वह एक साल में चारों ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने। इससे पहले रॉड लेवर (1969), रोजर फेडरर (2006, 2007, 2008) और नोवाक जोकोविच (2015, 2021, 2023) ने यह कमाल किया था।

Exit mobile version