Site icon hindi.revoi.in

जहरीली शराब से मौतों पर बिहार विधानसभा में हंगामा, नाराज नीतीश ने भाजपा विधायकों को शराबी कहकर संबोधित किया

Social Share

पटना, 14 दिसम्बर। छपरा में जहरीली शराब के सेवन से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हुई मौत को लेकर बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार को जबर्दस्त हंगामा हुआ। भाजपा विधायकों ने वेल में उतरकर नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार विपक्षी विधायकों पर भड़क गए। उन्होंने भाजपा विधायकों को ही शराबी कहकर संबोधित कर दिया और सदन की कार्यवाही छोड़कर चले गए।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी दल के विधायकों ने जहरीली शराब से हुईं मौतों के मुद्दे पर सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया। भाजपा विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में उतर आए और हंगामा करने लगे। स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने उन्हें शांत होने के लिए कहा, लेकिन वे वेल में ही डटे रहे।

‘तुम लोग ही शराब बिकवा रहे हो, तुम लोग शराबी हो

विपक्ष की नारेबाजी से सीएम नीतीश कुमार सदन में नाराज गए। वे अपनी सीट पर खड़े हो गए और बीजेपी विधायकों से कहा कि तुम लोग ही शराब बिकवा रहे हो तुम लोग शराबी हो। अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कितना हल्ला करोगे।’

भाजपा ने की सीएम से माफी की मांग

दूसरी ओर, भाजपा ने सीएम नीतीश की भाषा को अमर्यादित करार दिया। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश से माफी की मांग की। इसके बाद फिर से सदन में हंगामा होने लगा। स्पीकर ने हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई और प्रश्नकाल चला। विधान परिषद परिसर में भी भाजपा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की और जमकर नारेबाजी की।

Exit mobile version