Site icon Revoi.in

प्रो कबड्डी लीग : यूपी योद्धा को भी प्लेऑफ का टिकट, अपने अंतिम मैच में यू मुंबा को दी मात

Social Share

बेंगलुरु, 17 फरवरी। यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग के आठवें सत्र में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को यू मुंबा को 35-28 से हराया और पटना पाइरेट्स के बाद प्लेऑफ का टिकट पाने वाली दूसरी टीम बन गई।

ह्वाइट फील्ड स्थित शेरेटन ग्रैंड में खेले गए दिन के पहले और लीग चरण के 124वें मैच में यूपी योद्धा ने शुरुआत से ही अग्रता बना ली थी और पहले हाफ में उसके पास 18-12 की लीड थी। हालांकि यू मुंबा ने भी जोर बांधा और उसने न सिर्फ स्कोर बराबर किया वरन एक समय 27-26 की बढ़त भी हासिल कर ली। फिलहाल अंतिम क्षणों में सुरेंदर गिल ने निर्णायक अंक बटोरे और अपनी जीत का फासला सात अंकों तक पहुंचाया।

सभी 22 मैच खेलकर यूपी योद्धा ने बटोरे 68 अंक

यूपी योद्धा ने अपने सभी 22 मैच खेलकर 68 अंक अर्जित किए और अग्रणी पटना पाइरेट्स (20 मैचों में 80 अंक) व दबंग दिल्ली (20 मैचों में 65 अंक) के बीच खेले जाने वाले दिन के अंतिम मैच से पहले दबंग दिल्ली को पछाड़ते हुए अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। लीग चरण के अपने अभियान में यूपी ने 10 मैच जीते, नौ में उसे हार मिली जबकि तीन मुकाबले टाई छूटे।

यू मुंबा की चुनौती समाप्त

दूसरी तरफ यू मुंबा को उसके 21वें मैच में एक अंक मिला क्योंकि सात या उससे कम अंकों की पराजय पर हारने वाली टीम को एक अंक दिया जाता है। फिलहाल मुंबई की टीम प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो गई गई है क्योंकि अब अपने अंतिम मैच से वह प्लेऑफ में प्रवेश के लिए पर्याप्त अंक नहीं बटोर पाएगा। 54 अंकों के साथ नौवें स्थान पर चल रही मुंबइया टीम ने अब तक सात मैच जीते हैं तो नौ मैचों में उसे पराजय का सामना करना पड़ा है और पांच मुकाबले टाई छूटे हैं।

हरियाणा स्टीलर्स पर जीत से बेंगलुरु बुल्स तीसरे स्थान पर

इस बीच दिन के दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 46-24 से हराकर अपने सभी 22 मैचों में 11वीं जीत अर्जित की और पटना बनाम दिल्ली मैच से पहले अंक तालिका में दबंग दिल्ली को चौथे स्थान पर धकेलने के साथ 66 अंक लेकर खुद तीसरा स्थान हासिल कर लिया। वहीं हरियाणा स्टीलर्स 21 मैचों में आठवीं हार के बाद 63 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। लीग चरण की शीर्ष छह टीमें प्लेऑफ का टिकट हासिल करेंगी।