Site icon Revoi.in

यूपी : प्रयागराज में बाइक सवार को बचाने में पलटी स्कूल बस, दो छात्रों की मौत, 11 घायल, सीएम ने जताया दुख

Social Share

प्रयागराज, 17 दिसंबर। जौनपुर के परमालपुर स्थित श्रीमती क्रांति देवी जनता विद्यालय के बच्चों को लेकर स्कूल बस टूर पर प्रतापगढ़ में मनगढ़ धाम और आनंद भवन के लिए शनिवार सुबह रवाना हुई थी। स्‍कूली बच्‍चों को लेकर जा रही बस सुबह करीब 10 बजे प्रयागराज वाराणसी मार्ग पर हंडिया के भेस्की गांव के पास पहुंची तभी बाइक सवार दो युवकों को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर बस पलट गई।

तेज रफ्तार में बस पलटने से बच्चों की चीख-पुकार मची तो आसपास के ग्रामीण दौड़कर वहां पहुंचे। घटना की सूचना पर हंडिया थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला गया। 11 घायल बच्चों को हंडिया कस्बा स्थित देवराज हॉस्पिटल ले जाया गया। बस की चपेट में आने से घायल बाइक सवार को भी अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने बताया कि बस पलटने से दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई है। उनके परिवार के लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज सुबह 9 बजे के करीब सूचना मिली कि हंडिया थाना क्षेत्र के हाईवे पर एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम राहत-बचाव कार्य में जुट गई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में दो छात्रों की मौत हुई है, जबकि कई घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. मामले में जांच चल रही है।

उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिया कि दुर्घटना में घायल बच्चों का समुचित उपचार कराया जाए। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने डीएम एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों को शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचने के साथ ही युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।