लखनऊ, 19 अक्टूबर। माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे व मऊ विधायक अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी आफ्शा अंसारी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कराने के बाद अब ईडी उसके कंस्ट्रक्शन कंपनी के बारे में जानकारी जुटा रही है। गाजीपुर जेल जाकर ईडी ने मुख्तार के सालों से दो दिन तक पूछताछ की है। उनसे जानकारी एकत्र करने के बाद लेनदेन की छानबीन चल रही है।
बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मुकदमा दर्ज करके प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है। कुछ दिन पहले ही ईडी ने मुख्तार अंसारी के गाजीपुर, लखनऊ और दिल्ली के 12 ठिकानों पर छापामारी की थी जिसमें लेन-देन के कई प्रमाण मिले। इसी आधार पर ईडी ने मुख्तार अंसारी के ससुर, साले, गाजीपुर के प्रॉपर्टी डीलर समेत आधा दर्जन से अधिक को नोटिस जारी किया था।
ईडी की टीम सोमवार और मंगलवार को गाजीपुर जेल में बंद मुख्तार के साले अतीफ और अनवर से घंटों पूछताछ की। दोनों से मुख्तार की कंस्ट्रक्शन कंपनी विकास कंस्ट्रक्शन के बारे में जानकारी एकत्र की। इस कंपनी में किसका पैसा लगा था? कहां पर निवेश किया गया? बैंक स्टेटमेंट की जानकारी ली गई। अब ईडी मुख्तार और उसके गैंग के जुड़े सदस्यों की अवैध संपत्तियों को कुर्क करेगा।