Site icon hindi.revoi.in

यूपी : इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया केस, अटैच हो सकती हैं करोड़ों की संपत्तियां

Social Share

लखनऊ, 2 अगस्त। यूपी के कन्नौज जिले के इत्र कारोबारी पीयूष जैन की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब प्रवर्तन निदेशालय ने कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी पीयूष जैन के कन्नौज स्थित आवास और प्रतिष्ठान समेत देश के तमाम शहरों में उसके ठिकानों पर जल्द छापा मार सकती है। इसके अलावा ईडी पीयूष जैन की करोड़ों रुपए की संपत्तियों को अटैच कर सकती है।

बता दें डीडीजीआई ने बीते दिनों पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी कर ने 197 करोड़ रुपए नगद और 23 किलो विदेशी सोना बरामद किया था। पीयूष जैन के खिलाफ डीडीजीआई और डीआरआई ने दर्ज एफआईआर कराई थी। डीडीजीआई ने पीयूष जैन पर 31.5 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप लगाया था। विदेशी सोना मिलने के बाद डीआरआई ने पीयूष जैन पर दर्ज एफआईआर कराई थी। इससे पहले इत्र कारोबारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिली है। हालांकि उसे अपना पासपोर्ट सरेंडर करना होगा। विपक्षी के पक्ष में एक करोड रुपए गारंटी के तौर पर बैंक में जमा करने होंगे।

वहीं जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने बीते साल छापे के बाद एक बयान में कहा था कि कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन के दो परिसरों से बरामद कुल नकदी 197.49 करोड़ रुपये हैं। डीजीजीआई ने टर्नओवर वाली बात का खंडन करते हुए कहा है कि यह केस प्रॉपर्टी है, न कि उनकी कंपनी का टर्नओवर। कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी के बाद डीजीजीआई का यह बयान सामने आया है। डीजीजीआई ने कहा था कि यह स्पष्ट किया जाता है कि केस में पीयूष जैन के ठिकानों से कुल बरामद राशि को केस प्रॉपर्टी के रूप में एसबीआई की कस्टडी में रखा गया है।

Exit mobile version