Site icon hindi.revoi.in

उद्धव ठाकरे कैबिनेट का फैसला : औरंगाबाद अब संभाजीनगर के नाम से जाना जाएगा, उस्मानाबाद होगा धाराशिव

Social Share

मुंबई, 29 जून। महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापठक के बीच उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार ने बुधवार को बड़ा निर्णय लिया और औरंगाबाद  जिले का नाम बदलकर संभाजी नगर कर दिया है। इसी क्रम में उस्मानाबाद का नाम धाराशिव रखा गया है। उद्धव ठाकरे कैबिनेट की बैठक में इन दोनों जिलों के नए नामकरण के अलावा नवी मुंबई में प्रस्तावित एयरपोर्ट का नाम डीबी पाटिल के नाम पर रखने की मंजूरी दी गई।

कैबिनेट बैठक में सीएम ठाकरे बोले – हमारे लोगों ने ही हमें धोखा दिया है

मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ठाकरे ने अपने सभी सहयोगियों को धन्यवाद भी कहा। एकनाथ शिंदे सहित 39 विधायकों की बगावत पर ठाकरे ने कहा, ‘हमारे लोगों ने ही हमें धोखा दिया है, जिससे सरकार के ऊपर यह संकट आया है।’ इसके साथ उद्धव ने सभी सचिवों का भी सहायता के लिए आभार जताया है।

कैबिनेट के सभी सहयोगियों और सचिव को धन्यवाद भी कहा

उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट बैठक में जिस तरह मंत्रियों और सचिवों को धन्यवाद दिया, उससे यही प्रतीत हुए कि उन्होंने मान लिया है कि उनकी सरकार अब नहीं टिकेगी। गुरुवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट में उनकी सरकार गिरनी तय है।

हालांकि, कांग्रेस ने इस आशंका को खारिज किया और मंत्री सुनील केदार ने कहा कि मुख्यमंत्री मंत्रियों से मिले समर्थन के लिए समय-समय पर आभार जताते हैं। इसी क्रम में उन्होंने भविष्य में भी ऐसा ही सहयोग बनाए रखने को कहा है।

बैठक के बाद बेहद भावुक दिखे ठाकरे

कैबिनेट बैठक के दौरान ठाकरे ने बेहद भावुक भाषण दिया। बैठक समाप्त करने के बाद वह बाहर निकले और मीडिया के सामने आकर हाथ जोड़े। इस दौरान वह बेहद भावुक भी दिखे। इस दौरान उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे।

Exit mobile version