Site icon hindi.revoi.in

ICC अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप : त्रिशा की शतकीय पारी से भारत ने स्कॉटलैंड को 150 रनों से रौंदा

Social Share

कुआलालम्पुर, 28 जनवरी। सलामी बल्लेबाज गोंगाडी त्रिशा ने ICC अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का पहला शतक (110 रन, 59 गेंद, चार छक्के, 10 चौके) जड़कर जहां इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया वहीं गत चैम्पियन भारतीय टीम मंगलवार को यहां सुपर सिक्स चरण के अपने दूसरे व अंतिम मैच में स्कॉटलैंड को 150 रनों से रौंद कर रख दिया।

सेमीफाइनल में पहले ही जगह पक्की कर चुकी भारतीय टीम ने बेयूमास ओवल में खेले गए सुपर सिक्स ग्रुप एक के इस मैच से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में एक विकेट पर 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 14 ओवरों में 58 रनों पर बिखर गई। भारतीय टीम अब 31 जनवरी को खेले जाने वाले सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करेगी।

त्रिशा ने साथी ओपनर कमलिनी संग जोड़े 147 रन

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ तेलंगाना की 19 वर्षीया सलामी बल्लेबाज त्रिशा ने अपनी विस्फोटक शतकीय भागीदारी के पहले विकेट के लिए कमालिनी जी (51 रन, 42 गेंद, नौ चौके) के साथ 147 रनों की साझेदारी की और फिर सानिका चालके (नाबाद 29 रन, 20 गेंद, पांच चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की अटूट साझेदारी की।

स्कोर कार्ड

जवाबी काररवाई में स्कॉटलैंड के लिए सलामी बल्लेबाजद्वय पिप्पा केली (12) और एम्मा वालसिंघम (12) शीर्ष स्कोरर रहीं। वामहस्त स्पिनर आयुषी शुक्ला (4-8) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने स्कॉटलैंड को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया। वैष्णवी शर्मा ने पांच रन पर तीन विकेट लिए जबकि बल्ले से कमाल करने वाली तृषा ने छह रन देकर तीन बल्लेबाजों को चलता किया।

Exit mobile version