Site icon hindi.revoi.in

जलगांव में ट्रेन हादसा : पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने कुचलकर 12 मरे

Social Share

मुंबई, 22 जनवरी। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ, जब लखनऊ से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) मुंबई जा रही गाड़ी संख्या 12533 पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह फैलने पर कई यात्रियों ने छलांग लगा दी। लेकिन उसी वक्त दूसरे ट्रैक पर आ रही गाड़ी संख्या 12627 बेंगलुरु-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 30-40 अन्य के घायल होने की सूचना है।

मध्य रेलवे की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि जलगांव परांडा स्टेशन के पास शाम लगभग पांच बजे यह हादसा हुआ। यात्रियों की मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। इस घटना से ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ है। मध्य रेलवे ने घटनास्थल के लिए एक रिलीफ ट्रेन भी भेजी है।

ट्रेन में हुई थी चेन पुलिंग

इस बीच मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ. स्वनिल ने हादसे के बारे में बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई आ रही थी। कुछ यात्री ट्रैक पर उतर गए थे। दूसरी दिशा से जाने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में कुछ यात्री आए। सीपीआरओ के अनुसार ट्रेन में ‘ACP’ यानी अलार्म चेन पुलिंग हुई थी। चेन पुलिंग क्यों हुई, इसकी जानकारी अभी रेलवे के पास नहीं है।

सीएम योगी ने जताया दु:ख

इधर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दु:ख जताया है। उन्होंने दुर्घटना में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि कुछ यात्रियों ने ट्रेन के कोच के नीचे कुछ धुआं देखा था। इसके बाद आग लगने की अफवाह फैली थी। इसके बाद हादसा हुआ। रेलवे के जानकारों का कहना है कि कई बार ट्रेन के पहियों के गर्म होने से भी चिंगारी निकलती है।

घबराहट में पुष्पक एक्सप्रेस से कूद गए यात्री

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक-बाइंडिंग’ (जामिंग) के कारण चिंगारी निकली थी, जिससे कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने चेन खींची और उनमें से कुछ पटरियों पर कूद गए। उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस बगल की पटरी से गुजर रही थी, जिससे यह हादसा हुआ।

Exit mobile version