मुंबई, 22 जनवरी। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ, जब लखनऊ से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) मुंबई जा रही गाड़ी संख्या 12533 पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह फैलने पर कई यात्रियों ने छलांग लगा दी। लेकिन उसी वक्त दूसरे ट्रैक पर आ रही गाड़ी संख्या 12627 बेंगलुरु-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 30-40 अन्य के घायल होने की सूचना है।
मध्य रेलवे की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि जलगांव परांडा स्टेशन के पास शाम लगभग पांच बजे यह हादसा हुआ। यात्रियों की मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। इस घटना से ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ है। मध्य रेलवे ने घटनास्थल के लिए एक रिलीफ ट्रेन भी भेजी है।
भुसावल मंडल के जलगांव स्टेशन के समीप हुए रेल हादसे के सम्बन्ध में रेल प्रशासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर l @RailMinIndia #IndianRailways pic.twitter.com/2v5bVxeScE
— West Central Railway (@wc_railway) January 22, 2025
ट्रेन में हुई थी चेन पुलिंग
इस बीच मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ. स्वनिल ने हादसे के बारे में बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई आ रही थी। कुछ यात्री ट्रैक पर उतर गए थे। दूसरी दिशा से जाने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में कुछ यात्री आए। सीपीआरओ के अनुसार ट्रेन में ‘ACP’ यानी अलार्म चेन पुलिंग हुई थी। चेन पुलिंग क्यों हुई, इसकी जानकारी अभी रेलवे के पास नहीं है।
Help desks have been opened at various stations to provide assistance and information. pic.twitter.com/9Gr2r5uszt
— Central Railway (@Central_Railway) January 22, 2025
सीएम योगी ने जताया दु:ख
इधर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दु:ख जताया है। उन्होंने दुर्घटना में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
#UPCM @myogiadityanath ने जलगांव, महाराष्ट्र में हुए ट्रेन हादसे पर दुःख व्यक्त किया है।
उन्होंने दुर्घटना में दिवंगत लोगों की आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 22, 2025
शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि कुछ यात्रियों ने ट्रेन के कोच के नीचे कुछ धुआं देखा था। इसके बाद आग लगने की अफवाह फैली थी। इसके बाद हादसा हुआ। रेलवे के जानकारों का कहना है कि कई बार ट्रेन के पहियों के गर्म होने से भी चिंगारी निकलती है।
घबराहट में पुष्पक एक्सप्रेस से कूद गए यात्री
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक-बाइंडिंग’ (जामिंग) के कारण चिंगारी निकली थी, जिससे कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने चेन खींची और उनमें से कुछ पटरियों पर कूद गए। उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस बगल की पटरी से गुजर रही थी, जिससे यह हादसा हुआ।

