Site icon hindi.revoi.in

टोक्यो ओलंपिक : निशानेबाज सौरभ 10 मी. एयर पिस्टल में 7वें स्थान पर रहे, दीपिका की टीम फिर मायूस

Social Share

टोक्यो, 24 जुलाई। मेरठ के होनहार निशानेबाज सौरभ चौधरी ने शुक्रवार को टोक्यो ओलंपिक खेलों की पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अपने भरसक जानदार प्रदर्शन किया। लेकिन फाइनल में आठ शूटरों के बीच उन्हें सातवें स्थान पर रहना पड़ा।

पहली बार ओलंपिक खेलों में उतरे 19 वर्षीय शूटर सौरभ ने दिन में क्वालीफाइंग दौर में 36 शूटरों के बीच सर्वोच्च स्थान पर रहते हुए सात अन्य निशानेबाजों के साथ फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि फाइनल में 137.4 के स्कोर से वह सातवें स्थान पर रह गए। ईरान के जावेद फोरोउगी ने 244.8 अंकों के ओलंपिक रिकॉर्ड से स्वर्ण पदक जीता जबकि सर्बिया का दामिर मिकेच (237.9) को रजत व उत्तर कोरियाई वेई पैंग (217.6) को कांस्य पदक मिला।

क्वालीफाइंग राउंड में उतरे दूसरे भारतीय अभिषेक वर्मा 17वें स्थान पर रहकर बाहर हुए। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में भारत की दोनों प्रतिभागियों को निराश होना पड़ा। 50 शूटरों के क्वालीफाइंग दौर में एल्वनिल वारारिवान 16वें और अपूर्वी चंदेला 36वें स्थान पर रहीं।

तीरंदाजी के व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में पहले दिन मायूस करने वालीं महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव को मिश्रित युगल में निराशा हाथ लगी। भारतीय टीम को क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरियाई टीम ने 6-2 से मात दी। इसके पूर्व भारतीय टीम ने अंतिम 16 में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए चीनी ताइपे की टीम को 5-3 से हराया था।

टेबल टेनिस के मिश्रित युगल में अचिंत्य शरथ कमल व मनिका बत्रा को अंतिम 16 राउंड में हार का सामना करना पड़ा। यह ओलंपिक के इस इवेंट में बत्रा और कमल का पहला ही मैच था। इन दोनों को ताइवान लिन यू जू और चेंग चिंग की जोड़ी ने 27 मिनट में 11-8, 11-6, 11-5, 11-4 से हराया।

सुशीला देवी लिकमाबम को जूडो स्पर्धा में अपने पहले ही मुकाबले में हार मिली। एलिमिनेशन राउंड ऑफ 32 में सुशीला हंगरी की इवा सेरनोवस्की के सामने थीं। सुशीला को 2.40 मिनट तक चले मुकाबले में 0एस1 के मुकाबले 10एस1 के स्कोर से हार मिली। इस इवेंट में सुशीला भारत की एकमात्र उम्मीदवार थीं।

भारतीय नौकायन खिलाड़ी अरविंद सिंह और अर्जुन लाल जाट पुरुषों की लाइटवेट डबलस्कल्स स्पर्धा में अपनी हीट में पांचवें स्थान पर रहकर रेपेशाज दौर में पहुंच गए। दूसरी हीट में उतरी भारतीय जोड़ी ने छह टीमों की स्पर्धा में 6:40.33 का समय निकाला और सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी।

Exit mobile version