Site icon Revoi.in

टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का मत – गुजरात में किंगमेकर बनेंगे केजरीवाल, हिमाचल में कांग्रेस की बारी

Social Share

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर। ढाई दशक से भी ज्यादा समय तक भारतीय जनता पार्टी में रहने के बाद कांग्रेस के रास्ते तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो चुके वरिष्ठ राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे अलग ही भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जहां किंगमेकर बनेंगे वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन सकती है।

गुजरात में भाजपा और पीएम मोदी कमजोर विकेट पर खेल रहे

आसनसोल के सांसद 76 वर्षीय शत्रुघ्न प्रमुख हिन्दी दैनिक नवभारत टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कमजोर विकेट पर खेल रहे हैं। गुजरात में आप लाख कोशिश करें दबाने की, बहुत लोग कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वहां जैसा कि दिख रहा है, केजरीवाल की पार्टी किंग ना भी बने तो किंगमेकर जरूर बनेगी।

देखा जाए तो लगभग 27 वर्षों तक भाजपा के साथ जुड़ाव में दो बार कैबिनेट मंत्री और पांच बार सांसद रहे सिन्हा का यह अनुमान तमाम ओपिनियन पोल के उलट है। ओपिनियन पोल में दोनों राज्यों में भाजपा की सत्ता में दमदार वापसी की बात कही जा रही है।

हिमाचल में कांग्रेस के प्रति लोगों की सहानुभूति, भारत जोड़ो यात्रा का भी प्रभाव

बिहारी बाबू के नाम से लोकप्रिय शत्रुघ्न ने हिमाचल चुनाव को लेकर कहा कि वहां तो पेंडुलम पॉलिसी चलती रही है। 1985 के बाद से कभी भी कोई सरकार दूसरी बार लगातार नहीं आई है। वहां पर अब कांग्रेस की बारी है। अब लगता है कि कांग्रेस के मित्र न सिर्फ जागरूक भी हैं, भारत यात्रा भी है। हिमाचल में कांग्रेस के प्रति लोगों की सहानुभूति है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा काफी जबर्दस्त जा रही है। यात्रा का प्रभाव पूरे देश में पड़ रहा है। कांग्रेस देश की सबसे बड़ी पार्टी है।

‘अपने बर्तनों को अच्छी तरह पहचानता हूं

शत्रुघ्न ने कहा, ‘मैं संसद के शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। हालांकि अभी इसके आसार कम ही नजर आ रहे हैं। हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री की तमाम टीम और नेतागण जो हैं, उनमें से कोई भी दिल्ली में नहीं होगा। पीएम मोदी अपने आदमियों को गुजरात के गली-गली में घर-घर में भेज देंगे। मैं अपने बर्तनों को अच्छी तरह से पहचानता हूं। मैं 27 साल बीजेपी में रहा हूं। मैं दो बार कैबिनेट मंत्री भी रहा हूं। इसके अलावा पांच बार सांसद रहा हूं।’

जेडीयू के लल्लन सिंह के प्रधानमंत्री को लेकर दिए गए बयान पर टीएमसी सांसद ने कहा, ‘यह उनका अपना बयान है, उन्होंने कहा होगा। लल्लन सिंह मैच्योर राजनेता हैं। ऐसे में मैं यह बिल्कुल नहीं कहूंगा कि उन्होंने गलत कहा है, लेकिन यह कितना सही कहा है यह मैं नहीं कह सकता।’

बंगाल बिहार में भी हुआ ईवीएम का खेल

हिमाचल प्रदेश और गुजरात में किस पार्टी को जीत मिलेगी, इस सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आज की तारीख में यह कहना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि अब पुरानी बात रही नहीं। लोग ईवीएम के खेल की भी बात कहते हैं। अब लोग सचेत हो गए हैं और उसके प्रति जागृति बढ़ गई है। जो लोग ऐसा कुछ करते हैं, अब उन्हें भी मालूम है कि बार-बार काठ की हांडी में खाना नहीं पका सकते हैं। ईवीएम का खेल पश्चिम बंगाल में हुआ, बहुत हद तक बिहार में हुआ। पूरे देश में हुआ। जहां-जहां बीजेपी का शासन रहा, वहां ईवीएम का खेल हुआ।’