Site icon hindi.revoi.in

मोदी 3.0 शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली 2 दिनों तक ‘उड़ान निषिद्ध क्षेत्र’ घोषित

Social Share

नई दिल्ली, 8 जून। दिल्ली पुलिस ने रविवार को प्रस्तावित मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को दो दिनों (9-10जून) के लिए ‘उड़ान निषिद्ध क्षेत्र’ घोषित कर निषेधाज्ञा लागू की गई है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा की ओर से जारी आदेश में यह जानकारी दी गई है।

उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए रविवार की शाम 7.15 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। इस मौके पर मंत्रिपरिषद के कुछ सदस्यों को भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी।

शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की पांच कम्पनियां, राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर (अचूक निशानची) को तैनात किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में दक्षेस (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) के सदस्य देशों की गणमान्य हस्तियों को आमंत्रित किए जाने के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी हाई अलर्ट पर रहेगी।

सार्क संगठन के सदस्य देशों के शीर्ष नेता समारोह में होंगे शामिल

पीएम मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। दिल्ली पुलिस ने महानगर के लीला, ताज, आईटीसी मौर्या, क्लेरिजेस और ओबेरॉय जैसे होटल को पहले ही सुरक्षा घेरे में ले लिया है। शपथ ग्रहण समारोह के दिन दिल्ली पुलिस के स्वाट और एनएसजी के कमांडो राष्ट्रपति भवन एवं विभिन्न अहम स्थानों के आसपास तैनात रहेंगे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह आयोजन राष्ट्रपति भवन के अंदर होना है, इसलिए परिसर के अंदर और बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी। बाहरी घेरे पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। उसके बाद अर्धसैनिक बल के जवान और भीतरी घेरे में राष्ट्रपति भवन की आंतरिक सुरक्षा के जवान तैनात रहेंगे।

समारोह के बाद राष्ट्रपति के रात्रिभोज में शामिल होंगे सभी मेहमान

इस बीच विदेश मंत्रालय ने बताया कि श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगनौथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे सहित अन्य देशों के नेता समारोह में शामिल होंगे। मंत्रालय ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद ये सभी नेता राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित भोज में शामिल होंगे।

दिल्ली की यातायात नियमों में हो सकता है बदलाव

अधिकारियों का कहना है कि रविवार को दिल्ली के मध्य भाग की ओर जाने वाली कई सड़कें बंद की जा सकती हैं या सुबह से ही यातायात में बदलाव किया जा सकता है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर शनिवार से ही जांच बढ़ा दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 543 में 293 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है। वहीं कांग्रेस की अगुआई वाले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को 234 सीटें मिली हैं। अन्य व निर्दलीयों ने 16 सीटें जीती हैं।

Exit mobile version