Site icon hindi.revoi.in

श्रावण मास के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाली बाबा भोलेनाथ की आरती के टिकट फुल

Social Share

वाराणसी, 6 जुलाई। श्रावण मास नाथों के नाथ श्री काशी विश्वनाथ का प्रिय माह है। ऐसी मान्यता है कि सावन में बाबा भोलेनाथ के दर्शन से विशेष फल मिलता है। इसी श्रद्धा और आस्था के चलते इस पावन महीने में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ की होने वाली सभी आरती के टिकट बुक हो चुके हैं।

डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं का बाबा दरबार में आने का अनुमान

आगामी 11 जुलाई से नौ अगस्त तक श्रावण मास में डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं का बाबा दरबार में आने का अनुमान है। बाबा भोलेनाथ की पांच आरती होती है, जिसमें चार के लिए टिकट बुक होता है जबकि रात्रि में शयन आरती खुद काशीवासी करते हैं। इसमें टिकट नहीं लगता। योगी सरकार ने प्रशासन को श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

सनातन के आस्था का पर्व और भगवान शिव का प्रिय महीना श्रावण मास शुरू होते ही बाबा विश्वनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगती है। मंदिर प्रशासन ने आरती में शामिल होने के लिए भक्तों की सुविधा के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी है।

नियमित चार आरती के ही टिकट बुक होते हैं

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि इस सुविधा का लाभ उठाते हुए श्रावण मास में प्रतिदिन होने वाली सभी आरती के टिकट बुकिंग के स्लॉट फुल हो चुके हैं। उन्होंने बताया की मंगला आरती, भोग आरती, सप्तऋषि आरती, श्रृंगार /भोग आरती प्रतिदिन नियमित चार आरती के ही टिकट बुक होते हैं।

शयन आरती की नहीं होती बुकिंग

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की विशेष बात यह है कि बाबा के शयन आरती की बुकिंग कभी नहीं होती। यह आरती विशेष रूप से काशी के स्थानीय निवासी करते हैं। परंपरा के अनुसार, रात को शयन आरती के समय काशीवासी बाबा को भजन गाकर खुद शयन कराते हैं।

श्रद्धालुओं को सुरक्षा, सुविधा, सफाई और संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश

विगत दिनों काशी आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में प्रशासन को निर्देश दिया था कि श्रावण मास में श्रद्धालुओं को सुरक्षा, सुविधा, सफाई और उचित संसाधन उपलब्ध कराएं। उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Exit mobile version