Site icon hindi.revoi.in

यूक्रेन संकट : ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत 240 भारतीयों को लेकर तीसरी उड़ान हंगरी से रवाना

Social Share

नई दिल्ली, 27 फरवरी। युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों सहित अन्य भारतीय नागरिकों को वहां से निकालने के क्रम में ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत 240 लोगों को लेकर तीसरी उड़ान हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से दिल्ली के लिए रविवार को रवाना हुई है। वहीं 469 छात्रों सहित अन्य भारतीय नागरिकों को लेकर दो उड़ानें शनिवार को स्वदेश आई थीं।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘ऑपरेशन गंगा के तहत 240 भारतीय नागरिकों के साथ तीसरी उड़ान बुडापेस्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई है।’ उन्होंने कहा कि कि वह व्यक्तिगत रूप से युद्ध प्रभावित यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की निकासी की निगरानी कर रहे हैं।

 

198 भारतीयों को लाने के लिए चौथी उड़ान दिल्ली से बुुखारेस्ट रवाना

डॉ. जयशंकर ने एक अन्य ट्वीट में जानकारी दी कि  और 198 भारतीयों को सुरक्षित लाने के लिए चौथी फ्लाइट दिल्ली से रोमानियाई राजधानी बुखारेस्ट के लिए रवाना हो चुकी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘ऑपरेशन गंगा जारी है। चौथी फ़्लाइट हमारे 198 भारतीयों को बुखारेस्ट से सुरक्षित दिल्ली लाने के लिए रवाना हो चुकी है।’

इसके पूर्व रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से 250 भारतीय नागरिकों को लेकर एअर इंडिया1942 उड़ान देर रात दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने यहां यूक्रेन से लौटे प्रत्येक भारतीय को गुलाब देकर बधाई दी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, ‘सुखद घर वापसी। दिल्ली हवाई अड्डे पर एअर इंडिया उड़ान से 250 भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित रूप से लौटकर आने और उन्हें सकुशल देखकर राहत और खुशी हुई। मेरे सहयोगी श्री वी मुरलीधरन के साथ उनका स्वागत किया और उनसे बातचीत की।’

मुरलीधरन ने अपने ट्वीट में कहा, ‘जब तक हम यूक्रेन से अंतिम भारतीय को नहीं निकाल लेते, तब तक अपने प्रयास जारी रखेंगे। हम आपकी परवाह करते हैं।’ उन्होंने हवाई अड्डे पर छात्रों से मलयालम में बातचीत की। इससे पहले शनिवार की शाम 219 भारतीयों को लेकर पहली उड़ान बुखारेस्ट से मुंबई उतरी। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल उनका स्वागत करने के लिए मुंबई हवाई अड्डे पर मौजूद रहे।

Exit mobile version