Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र में नए सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार, अमित शाह के घर पर महायुति नेताओं की मैराथन बैठक, आज फिर होगी बातचीत

Social Share

नई दिल्ली, 28 नवम्बर। महाराष्ट्र में गठित की जाने वाली महायुति सरकार में मुख्यमंत्री का पद कौन संभालेगा, इसे लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है। हालांकि कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बुधवार के बयान से यह लगभग तय है कि सीएम भाजपा का ही होगा। अब बस नाम पर मुहर लगनी बाकी है। इसी क्रम में गुरुवार की रात राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर एक अहम बैठक हुई।

शाह के घर पर लगभग दो घंटे तक चली मैराथन बैठक में महायुति के तीनों नेता – देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार शामिल हुए। इनके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में मौजूद रहे। एक दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने भी अमित शाह के घर पर उनसे मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के सीएम का एलान जल्द हो सकता है।

शाह ने कैबिनेट पदों की संख्या के संबंध में तीनों नेताओं से चर्चा की

भाजपा सूत्रों के अनुसार बैठक में अमित शाह ने कैबिनेट पदों की संख्या के संबंध में अपेक्षाओं को लेकर तीनों नेताओं से चर्चा की। भाजपा अधिकतम संख्या 20 तक समायोजित करना चाहती है। एकनाथ शिंदे को एनसीपी से ज्यादा मंत्रालय मिलेंगे। पोर्टफोलियो पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है।

बैठक के बाद फडणवीस और अजित पवार मुंबई लौटेंगे जबकि शिंदे के दिल्ली में ही रुकने की संभावना है। शुक्रवार को फोन पर एक और दौर की बातचीत होगी। बताया जा रहा है कि आगामी दो या पांच दिसम्बर को शपथ ग्रहण हो सकता है। शपथ ग्रहण से एक दिन पहले भाजपा विधायक दल की बैठक होगी।

एकनाथ शिंदे ने शाह के घर हुई बैठक से पहले मीडिया से बातचीत में कहा था, ‘बैठक सकारात्मक होगी। सभी मुद्दों पर सहमति बन जाएगी। मुख्यमंत्री बनाने में कोई अड़चन नहीं है।’ उन्होंने बुधवार को भी बयान दिया था कि उन्हें भाजपा का मुख्यमंत्री मंजूर है और भाजपा नेतृत्व जो भी फैसला करेगा, वह उसका पालन करेंगे।’

Exit mobile version