Site icon hindi.revoi.in

मलेशिया ओपन बैडमिंटन : सात्विक व चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल हारी, भारतीय चुनौती समाप्त

Social Share

कुआलालंपुर, 12 जनवरी। बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर पर काबिज भारतीय सितारों – सात्विक साइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का यहां मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार सफर शनिवार को पुरुष युगल सेमीफाइनल में पराजय के साथ ही थम गया।

चीनी जोड़ी ने 3 गेमों के संघर्ष में भारतीयों को शिकस्त दी

एग्जिआटा एरेना के कोर्ट नंबर एक पर सातवीं सीड लेकर उतरे चिराग-सात्विक को 64 मिनट तक खिंचे तीन गेमों के संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल में लियांग केई वेंग व वांग चांग की 17वीं रैंकिंग वाली चीनी जोड़ी ने 21-16, 11-21, 21-15 से शिकस्त दी। इसके साथ ही नए वर्ष के पहले सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

राष्ट्रकुल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता चिराग व सात्विक ने 11-9 की बढ़त लेने के बाद पहला गेम गंवाया। लेकिन 19 मिनट तक चले दूसरे गेम में भारतीयों ने शानदार वापसी की और इसे 11-5 की बढ़त के बाद आसानी से जीत लिया। इस गेम में भारतीयों ने एक समय लगातार सात अंक बटोरे। तीसरे गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली, जहां चीनी जोड़ी ने 11-10 की बढ़त से कोर्ट बदला। लेकिन इसके बाद केई वेंग व वांग चांग ने आक्रामक खेल प्रस्तुत करते हुए भारतीयों को वापसी का मौका नहीं दिया।

एक्सेल्सन व नाराओका पुरुष एकल खिताब के लिए भिड़ेंगे

उधर पुरुष एकल खिताब के लिए विश्व नंबर एक व गत चैंपियन डेनिस स्टार विक्टर एक्सेल्सन और जापानी कोडाई नाराओका रविवार को आपस में भिड़ेंगे। सर्वोच्च वरीयता लेकर उतरे मौजूदा विश्व चैंपियन एक्सेल्सन ने विश्व नंबर सात नाराओका को 46 मिनट में 21-7, 21-15 से मात दी। 24 घंटे पूर्व क्वार्टर फाइनल में भारतीय दिग्गज एच.एस. प्रणय की चुनौती तोड़ने वाले नाराओका ने एक घंटा 53 मिनट तक खिंचे जबर्दस्त मुकाबले में आठवें वरीय स्पर्धी कुन्लावुत वितिदसार्न को 21-17, 19-21, 21-17 से हराया।

यामागुची व एन से यंग के बीच महिला एकल फाइनल

वहीं महिला एकल फाइनल में विश्व नंबर एक जापानी अकाने यामागुची व चौथे क्रम की दक्षिण कोरियाई एन से यंग आमने-सामने होंगी। सर्वोच्च वरीयता लेकर उतरीं मौजूदा विश्व चैंपियन यामागुची ने तीसरी सीड चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग को 41 मिनट में 21-18, 21-16 से हराया तो दूसरी सीड एन से यंग ने चौथी सीड लेकर उतरीं विश्व नंबर दो चीनी स्टार चेन यू फेई को बाहर किया और एक घंटा 11 मिनट में 21-12, 19-21, 21-9 से जीत हासिल की।

Exit mobile version