Site icon hindi.revoi.in

लोकसभा अध्यक्ष की बड़ी पहल, दिल्ली के छह अस्पतालों में परिजनों को मुहैया कराएंगे मुफ्त में भोजन

Social Share

नई दिल्ली, 21 मार्च। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को “प्रसादम रथ” नामक पहल की शुरुआत करेंगे। इसके तहत दिल्ली के छह अस्पतालों में मरीजों के परिजनों को मुफ्त खाना मुहैया कराया जाएगा। लोकसभा सचिवालय से रविवार को जारी एक बयान के मुताबिक, बिरला द्वारा भेजे जाने वाले रथ दिल्ली के छह अस्पतालों में मरीजों के परिजनों को मुफ्त में खाना मुहैया कराएगें।

‘प्रसादम रथ’ नामक पहल की शुरुआत यहां अध्यक्ष के आवास से की जाएगी। इन रथों में खाना पकाने और खाना गर्म करने की सुविधा होगी बयान में कहा गया, “वे शहर के राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग अस्पताल सहित छह अस्पतालों में मरीजों के परिचारकों को गर्म, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन मुहैया कराएंगे।”

लोकसभा सचिवालय के मुताबिक प्रसादम रथ खुद बिरला ने उपलब्ध कराए हैं। यह पहल भोजन पैकेट की सेवा की जगह लेगी जो अब तक “आओ साथ चले” संगठन द्वारा हर दिन चार अस्पतालों में 1,000 रोगियों के परिचारकों को प्रदान की जा रही थी, इसके अलावा जल्द ही अन्य अस्पतालों में इसका विस्तार किया जाएगा।

Exit mobile version