Site icon hindi.revoi.in

अश्वमेध महायज्ञ महोत्सव – एक युग परिवर्तन का आरंभ! “संस्कृति से समाज, और समाज से विश्वकल्याण की ओर…’’

Social Share

अहमदाबाद, 5 अक्टूबर। गुजरात के जामनगर में अगले वर्ष 12 से 16 फरवरी तक अश्वमेध महायज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया है। रिदमस फाउंडेशन इंडिया के बैनर तले ‘संस्कृति से समाज, और समाज से विश्वकल्याण की ओर…’ के उद्देश्य से आयोजित इस अश्वमेध महायज्ञ महोत्सव में कुल 25 हजार से ज्यादा लोगों की भागीदारी की संभावना है।

जामनगर में अगले वर्ष 12-16 फरवरी तक आयोजन

जामनगर में खंभालिया बाईपास पर एयरपोर्ट रोड के सामने प्रस्तावित 5555 कुंडों वाला अश्वमेध महायज्ञ भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक चेतना का सबसे भव्य आयोजन है, जो इतिहास में पहली बार आधुनिक भारत में अनुभव किया जाएगा! यह महायज्ञ 5555 वर्षों बाद पुनः उसी महाभारतकालीन दिव्य मुहूर्त पर संपन्न होगा, जिस शुभ मुहूर्त में भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर से अश्वमेध यज्ञ करवाया था।

अश्वमेध महायज्ञ की विशेषताएं

आध्यात्मिक और सामाजिक उद्देश्य

महोत्सव के प्रमुख आकर्षण

टेंट सिटी और सुविधाएं

सामाजिक और आर्थिक प्रभाव

पंजीकरण एवं सहभागिता

संपर्क सूत्र

Exit mobile version