Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र : रायगढ़ में 500 फीट गहरी खाई में गिरी थार, पुणे के 6 युवकों की मौत, ड्रोन की मदद से निकाले गए शव

Social Share

पुणे, 20 नवम्बर। महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के तामहिनी घाट में दर्दनाक हादसा हुआ, जहां पुणे से कोंकण जा रहे छह युवकों की थार वाहन 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में सभी युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने ड्रोन की मदद से खाई में सभी शव बरामद कर लिए हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छह दोस्त गत सोमवार (17 नवम्बर) की रात करीब 11.30 बजे पुणे से थार में कोकण की ओर निकले थे। उसके बाद परिवारों का उनसे संपर्क नहीं हो पाया। परिजनों ने उत्तमनगर पुलिस स्टेशन में मिसिंग की शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी के आधार पर तामहिनी घाट इलाके में तलाश शुरू की।

ड्रोन से सर्च दौरान खाई में गिरी दिखी थार

पुलिस को गुरुवार एक खतरनाक मोड़ पर ड्रोन से सर्च कर रही थी, तभी गहरी खाई में थार गिरी हुई दिखाई दी। वाहन के पास चार शव भी नजर आए। हादसे में मृत युवकों की पहचान शाहाजी चह्वाण (22 वर्ष), पुणीत सुधाकर शेट्टी (20 वर्ष), साहिल साधु बोटे (24 वर्ष), महादेव कोली (18 वर्ष), ओंकार सुनील कोली (18 वर्ष) और शिवा अरुण माने (19 वर्ष) के रूप में हुई। ये सभी पुणे के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले थे।

खाई अत्यधिक गहरी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन मुश्किल हो गया था। मंगांव पुलिस, रायगढ़ आपत्ती व्यवस्थापन दल, मुलशी तहसील आपत्ती प्रबंधन समिति और स्थानीय लोग मिलकर लगातार कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि हालात चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद सभी शवों को बाहर निकाल लिया। हादसा देर रात होने के कारण किसी को घटना का पता नहीं चल पाया। लेकिन पुलिस ने लगातार ड्रोन और सुरक्षा उपकरणों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया, जिससे दर्दनाक हादसे के बारे में जानकारी मिली।

Exit mobile version