Site icon hindi.revoi.in

भाषा विवाद : महाराष्ट्र में चचेरे ठाकरे बंधु उद्धव और राज मिलकर करेंगे हिन्दी विरोध

Social Share

मुंबई, 27 जून। महाराष्ट्र की राजनीति की अहम धुरी माने जाने वाले चचेरे ठाकरे बंधु यानी उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे भले ही राजनीतिक रूप से अलग हों, लेकिन उन्होंने मराठी भाषा के मुद्दे पर एक साथ आने का फैसला लिया है। उनकी पार्टियां हिन्दी भाषा ‘थोपे’ जाने और पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा के लिए सरकार के त्रि-भाषा फॉर्मूले के खिलाफ मिलकर प्रदर्शन करेंगी। दूसरे शब्दों में कहें तो पांच जुलाई को प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे को एक मंच पर लाएगा।

दोनों नेताओं ने गुरुवार को एक ही समय पर अलग-अलग संवाददाता सम्मेलनों को संबोधित करते हुए कहा था कि वे हिन्दी और त्रि-भाषा फॉर्मूले को थोपे जाने का पुरजोर विरोध करेंगे। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ने सात जुलाई को आजाद मैदान पर कुछ संगठनों द्वारा आयोजित प्रदर्शन में शामिल होने की घोषणा की जबकि उनके चचेरे भाई राज ने कहा था कि वह छह जुलाई को गिरगांव चौपाटी से एक गैर-राजनीतिक मार्च निकालेंगे और इसमें शिवसेना (उबाठा) सहित सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित करेंगे।

इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज ने छह जुलाई को प्रदर्शन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि उद्धव ने तुरंत प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सहमति दे दी, लेकिन उन्होंने चिंता जताई कि पूरे राज्य में धूमधाम से मनाई जाने वाली आषाढ़ एकादशी छह जुलाई को है, जिसके कारण यह विरोध प्रदर्शन सभी के लिए असुविधाजनक होगा।

राउत ने कहा कि शिवसेना (UBT) प्रमुख ने पांच जुलाई को दोनों पार्टी द्वारा संयुक्त प्रदर्शन करने का सुझाव दिया और राज ने इस पर हामी भर दी। उन्होंने कहा, ‘पांच जुलाई को मनसे और शिवसेना (उबाठा) का संयुक्त विरोध प्रदर्शन होगा। केवल समय पर निर्णय होना है क्योंकि राज ठाकरे ने पूर्वाह्न 10 बजे प्रदर्शन करने का सुझाव दिया है और यह लोगों के लिए असुविधाजनक होगा।’ उन्होंने कहा कि दोनों पार्टी विरोध प्रदर्शन के समय पर चर्चा करेगी।

उल्लेखनीय है कि ठाकरे बंधुओं के बीच संभावित मेल-मिलाप की चर्चा पिछले कुछ दिनों से जोरों पर है और भाषा का मुद्दा एक ऐसा मंच साबित हो सकता है, जिसकी उन्हें एक साथ आने के लिए जरूरत है।

राउत ने कहा कि दोनों चचेरे भाइयों का मानना ​​है कि 1960 में राज्य के गठन के लिए संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन के दौरान लड़ी गई लड़ाई के समान ही इस बार की लड़ाई होनी चाहिए और ठाकरे परिवार को इसका नेतृत्व करना चाहिए। राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘अब मुंबई को तोड़ने और मराठी मानुष को महाराष्ट्र से बाहर निकालने के लिए इसी तरह के हमले हो रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों को भी विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

वहीं मनसे की मुंबई इकाई के अध्यक्ष संदीप देशपांडे ने कहा, ‘एक मराठी मानुष के रूप में, मैं इस बात से खुश हूं कि जिस तरह से राज साहब ने मराठी मानुष के लिए नेतृत्व किया और उद्धव साहब ने भी उसी तरह सकारात्मक जवाब दिया।’ हालांकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट किया है कि हिन्दी वैकल्पिक भाषा होगी जबकि मराठी भाषा अनिवार्य है।

Exit mobile version