Site icon hindi.revoi.in

आतंकी साजिश नाकाम : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 5 किलोग्राम आईईडी भी बरामद

Social Share

जम्मू, 23 जुलाई। जम्मू-कश्मीर के कनाचक इलाके में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को मध्य रात्रि बाद एक बड़ी आतंकी साजिश नाकाम करते हुए विस्फोटक लेकर उड़ रहे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने ड्रोन में बंधे लगभग पांच किलोग्राम आईईडी को भी नष्ट कर दिया। अगर यह आईईडी कहीं पर गिरता तो बड़ी तबाही हो सकती थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कनाचक इलाके में सुरक्षा बलों को आधी रात के आसपास एक ड्रोन उड़ता दिखा। उन्होंने ड्रोन पर गोलियां बरसाई और उसे नीचे गिरा दिया। सेना के जवान जब ड्रोन के पास पहुंचे ते इसमें भारी मात्रा में आईईडी बंधा पाया, जिसे उन्होंने नष्ट कर दिया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि हेक्साकॉप्टर को भारतीय सीमा के करीब छह किलोमीटर अंदर मार गिराया गया है। इसमें लगभग 5 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया है।

उधर, बारामुला जिले में सोपोर के वारपोरा में सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो दहशतगर्दों को मार गिराया गया है। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। अन्य आतंकियों की तलाश जारी है। मुठभेड़ गुरुवार रात से चल रही है।

बीते दिनों नोनाथ आश्रम घगवाल में हाईवे से करीब 600 मीटर नीचे खड्ड में पाकिस्तान से आए ड्रोन ने हथियार गिराए थे। पाक हैंडलरों ने उस जगह के बारे में बताया, जिसके बाद श्रीनगर से ट्रक चालक मुंतजर मंजूर अपने साथ जैश के आतंकी शौकत को लेकर आया। उस जगह पर आतंकी ने जाकर एके 47 को लिया। बाकी पिस्टल तथा ग्रेनेड को वहीं पर छिपा दिया था।

आतंकी ने राइफल लेने के बाद बाड़ी ब्राह्मणा में स्थित एक फैक्टरी से सरिया लोड किया और दोनों वापस श्रीनगर चले गए थे। दूसरी बार फिर से 11 जुलाई को चालक आतंकी के कहने पर पिस्टल तथा ग्रेनेड लेकर जा रहा था, लेकिन तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

 

Exit mobile version