Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, चार अन्य घायल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

श्रीनगर, 4 मई। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार की शाम भारतीय वायुसेना (IAF) के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। आतंकवादियों की गोलीबारी में वायुसेना के पांच जवान घायल हो गए थे। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक जवान शहीद हो गया जबकि दूसरे जवान की हालत बेहद गंभीर है। इलाजरत अन्य तीन जवानों की हालत स्थिर है।

अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों ने यह हमला सुरनकोट के सनाई गांव में किया। हालांकि भारतीय सेना और पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं हैं। राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की स्थानीय इकाई ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

वहीं, एयरफोर्स के वाहनों को शाहसितार के पास के एयरबेस के अंदर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। घटनास्थल पर इंडियन एयरफोर्स के गरुड़ स्पेशल फोर्स को भी तैनात किया गया है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान घटना में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में लगे हुए हैं।

घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया गया

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार हमले में 5 जवान घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक जवान शहीद हो गया। एयरफोर्स के वाहनों के काफिले पर हुए आतंकी हमले की तस्वीरें भी सामने आई हैं इसमें एयरफोर्स की गाड़ी पर गोलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं।

इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी

एयरफोर्स ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शाहसितार के पास भारतीय वायुसेना के वाहनों के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया। स्थानीय सैन्य इकाइयों द्वारा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। काफिले को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

पुंछ दरअसल, अनंतनाग-राजौरी-पुंछ लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, जहां चुनाव आयोग द्वारा मतदान पुनर्निर्धारित किया गया है। वहां 25 मई को मतदान होना है।

Exit mobile version