Site icon Revoi.in

तेजस्वी यादव बोले – भाजपी जहां सत्ता में नहीं होती, अपने तीन जमाइयों – ED, CBI, IT को आगे करती है

Social Share

पटना, 24 अगस्त। बिहार के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला करते हुए कहा है कि भाजपा जहां सत्ता में नहीं होती, वहां अपने तीन जमाइयों – ईडी, सीबीआई और आईटी (आयकर विभाग) को आगे कर देती है। तेजस्वी ने बुधवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान यह कटाक्ष किया, जब नीतीश कुमार की अगुआई में गठित महागठबंधन की सरकार बहुमत साबित करने उतरी थी।

‘जब मैं विदेश जाता हूं, बीजेपी लुक आउट नोटिस जारी करवाती है

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी जहां भी सत्ता में नहीं होती, वहां अपने तीन जमाइयों को आगे करती है। इनमें ईडी, सीबीआई और आईटी (इनकम टैक्स विभाग) शामिल हैं। जब मैं विदेश जाता हूं तो बीजेपी मेरे खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करवाती है। वहीं जब नीरव मोदी जैसे लोग भाग जाते हैं तो कुछ नहीं करती।

हम क्रिकेटर हैं और आरजेडी-जेडीयू की जोड़ी कभी ना खत्म होने वाली साझेदारी करेगी

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हम लोग क्रिकेटर हैं और यह जोड़ी (आरजेडी-जेडीयू) कभी ना खत्म होने वाली साझेदारी करेगी। यह पारी लंबी होने वाली है। हम मिलकर बिहार और देश के विकास का काम करेंगे। नीतीश की कही हर बात में अपनापन है।’

राजद नेता ने कहा, ‘हम बीजेपी से पूछना चाहते हैं उनके पास ऐसा कौन सा तिलिस्म है, जिससे वे सत्ता में रहते हैं तो मंगलराज रहता है। वहीं सत्ता से बाहर रहते ही जंगलराज आ जाता है। जंगलराज कहना बिहार की आत्मा को गाली देना है।

सीबीआई ने आज ही राजद नेताओं के 24 ठिकानों पर की है छापेमारी

गौरतलब है कि सीबीआई ने बिहार में आज सुबह से ही राजद नेताओं के 24 ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने जॉब के बदले जमीन मामले में यह काररवाई की है। सीबीआई ने जिन जगहों पर छापेमारी की है, उनमें राजद एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व राजद एमएलसी सुबोध रॉय, राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और फैयाज अहमद के ठिकाने भी शामिल हैं।