Site icon Revoi.in

टी20 विश्व कप : भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च, रोहित एंड कम्पनी अब इसी जर्सी में दिखेगी

Social Share

मोहाली, 18 सितम्बर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भी रोहित एंड कम्पनी इसी जर्सी में दिखेगी। भारत के आधिकारिक किट प्रायोजक एमपीएल ने नई जर्सी की लॉन्चिंग की पुष्टि की। इसके साथ ही लाखों भारतीय प्रशंसकों का इंतजर खत्म हो गया, जो नई जर्सी की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। महिला टीम की जर्सी का रंग भी ऐसा ही रहने वाला है।

इस बार जर्सी का कलर स्काई ब्ल्यू

इस बार जर्सी का कलर स्काई ब्ल्यू है। इसके पिछली वाली जर्सी की तुलना में हल्का शेड है। एशिया कप 2022 के दौरान टीम इंडिया की जर्सी की तुलना में नई किट में नीले रंग का हल्का शेड है, जैसा कि 2007 टी 20 विश्व कप में था। MPL ने 2020 में किट प्रायोजक का जिम्मा संभाला थे। उसके बाद से कई वर्षों में यह तीसरी भारतीय जर्सी है।

रोहित की इच्छा – टी20 विश्व कप से पहले खिलाड़ी आरामदायक स्थिति से बाहर निकलें

इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इच्छा जाहिर की है कि उनके खिलाड़ी ‘कंफर्ट जोन’ (आरामदायक स्थिति) से बाहर निकलें तथा अगले महीने होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले छह मैचों में अपने खेल में कुछ नई चीजें जोड़ें।

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज से पहले मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि खिलाड़ियों पर अब टीम के चयन को लेकर दबाव नहीं है और ऐसे में वे अपनी सीमाओं को आगे बढ़ा सकते हैं। टीम प्रबंधन हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को इन छह मैचों से विश्राम दे रहा है, लेकिन एक तरह से भारत की मजबूत टीम ही इन मैचों में उतरेगी। रोहित की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब टीम प्रबंधन ने एशिया कप में कुछ प्रयोग किए, जिनके लिए उसे आलोचना भी सहनी पड़ी थी।

सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए विश्व कप व दोनों सीरीज के लिए टीम घोषित की गई

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच से पूर्व कहा, ‘मैं टीम में सुरक्षा की भावना लाना चाहता था और इसलिए हमने इन दोनों श्रृंखलाओं तथा विश्व कप के लिए टीम घोषित कर दी। एशिया कप में भी लगभग हमारी यही टीम थी। इन छह मैचों में हम यह आजमाना चाहते हैं कि हम विभिन्न शैलियों में क्या हासिल कर सकते हैं। यह नए तरीके आजमाने से जुड़ा है, जिसकी कोई सीमा नहीं है। आप टीम के लिए कई चीजें हासिल करने के लिए खुद को कई दिशाओं में आगे बढ़ा सकते हैं।’

विराट कोहली एशिया कप में अपने ‘कंफर्ट जोन’ से बाहर निकले और उन्होंने स्वीप शॉट खेला, जैसा कि वह पहले नहीं किया करते थे। रोहित चाहते हैं कि यहां तक कि गेंदबाज भी अपनी सीमा को आगे तक ले जाएं। रोहित ने कहा, ‘हम खिलाड़ियों को अधिक चीजें आजमाने के लिए प्रेरित करेंगे। उदाहरण के लिए जो बल्लेबाज रिवर्स स्वीप नहीं खेल सकता, क्या वह ऐसा कर सकता है और क्या वह ऐसा सही तरीके से कर सकता है। ऐसी चीजें, जिन्हें करने में आप सहज महसूस नहीं करते हैं, उन्हें करो और फिर देखते हैं क्या होता है।’