दुबई, 20 फरवरी। अनुभवी पेसर मो. शमी (5-53) की अगुआई में गेंदबाजों के चमकीले प्रदर्शन के बाद युवा ओपनर शुभमन गिल के लगातार दूसरे शतक (नाबाद 101 रन, 129 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) ने टीम इंडिया की राह आसान बना दी, जिसने गुरुवार की रात यहां 21 गेंदों के शेष रहते बांग्लादेश पर छह विकेट की आसान जीत से ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की श्रेष्ठ शुरुआत की।
A fighting century from Shubman Gill helps India begin their #ChampionsTrophy campaign with a win 👏#BANvIND 📝: https://t.co/YrDJCV7R6G pic.twitter.com/xzVJ0niQ0J
— ICC (@ICC) February 20, 2025
शमी ने झटके 5 विकेट, बांग्लादेश 228 रनों तक पहुंच सका
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए ग्रुप ए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम 5-35 की दयनीय शुरुआत के बाद तौहिद हृदय के जिम्मेदाराना शतक (100 रन, 118 गेंद, दो छक्के, छह चौके) व जाकेर अली (68 रन, 114 गेंद, चार चौके) संग छठे विकेट पर उनकी शतकीय साझेदारी से 49.4 ओवरों में 228 रनों तक पहुंची थी।
गिल ने रोहित व राहुल संग अर्धशतकीय भागीदारियों से आसान की जीत
जवाब में भारत ने 46.3 ओवरों में चार विकेट पर 231 रन बना लिए। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ गिल ने कप्तान रोहित शर्मा (41 रन, 36 गेंद, सात चौके) संग पहले विकेट पर 69 रन जोड़ने के बाद केएल राहुल (नाबाद 41 रन, 47 गेंद, दो छक्के, एक चौका) के साथ पांचवें विकेट के लिए 98 गेंदों पर अटूट 87 रनों की साझेदारी से दल की आसान जीत को अंतिम स्पर्श दिया। राहुल ने तंजिम हसम साकिब की गेंद पर विजयी छक्का जड़ा।
Shubman Gill's resilient century steered India to victory against Bangladesh 💯
He wins the @aramco POTM Award 🎖️ #ChampionsTrophy pic.twitter.com/2bGz5SPvdC
— ICC (@ICC) February 20, 2025
भारत की अब 23 फरवरी को पाकिस्तान से होगी मुलाकात
रोहित एंड कम्पनी इस जीत के सहारे चार टीमों के ग्रुप में दो अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड ने बुधवार को मेजबान पाकिस्तान पर 60 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी और वर बेहतर रन औसत के सहारे ग्रुप में पहले स्थान पर है। भारत की अब 23 फरवरी को इसी मैदान पर पाकिस्तान से हाई वोल्टेज टक्कर होगी जबकि दो मार्च को उसका न्यूजीलैंड से सामना होगा।
Shubman Gill’s century and Mohammed Shami’s 5-for helped India past Bangladesh in Dubai 👊
Catch the highlights of the #ChampionsTrophy openers 🎥⬇https://t.co/98Yd1BZEqn
— ICC (@ICC) February 20, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ गत 12 फरवरी को अहमदाबाद वनडे में 112 रनों की शतकीय पारी से चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारियों को अंतिम स्पर्श देने वाले फजिल्का के 25 वर्षीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने सामान्य लक्ष्य के सामने कप्तान रोहित संग टीम को ठोस शुरुआत दी। हालांकि रोहित अपना अर्धशतक पूरा करने से पहले ही 10वें ओवर में तस्किन अहमद के शिकार बन गए।
गिल के बल्ले से निकला आठवां एक दिनी शतक
इसके बाद विराट कोहली (22 रन, 38 गेंद, एक चौका) व गिल के बीच 43 रनों की भागीदारी देखने को मिली तो श्रेयस अय्यर (15 रन, 17 गेंद, दो चौके) व अक्षर पटेल (आठ रन, 12 गेंद, एक चौका) जल्द निकल गए (4-144)। लेकिन राहुल ने गिल का साथ भरपूर साथ निभाया, जिन्होंने 46वें ओवर में तस्किन की गेंद पर सिंगल लेकर अपना आठवां एक दिनी शतक पूरा किया। फिर अगले ओवर में राहुल ने छक्के से दल की जीत पक्की कर दी। बांग्लादेश के लिए लेगब्रेक गुगली गेंदबाज रिशद हुसैन ने 38 पर दो विकेट लिए।
तौहिद का शतकीय प्रहार, जाकेर संग 154 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी
इसके पूर्व मो. शमी व दिल्ली के युवा पेसर हर्षित राणा ने बांग्लादेश की शुरुआत बिगाड़ दी, जिसकी आधी टीम नौवें ओवर में सिर्फ 35 के योग पर लौट चुकी थी। फिलहाल तौहिद हृदय ने शतकीय प्रहार से न सिर्फ बिखराव रोका वरन जाकेर अली के साथ छठे विकेट के लिए 206 गेंदों पर 154 रनों की शतकीय साझेदारी से टीम को 225 के पार पहुंचाया और खुद अंतिम ओवर में आउट हुए। यह छठे विकेट के लिए किसी भी टीम द्वारा भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी है।
जहां तक शमी का सवाल है तो उन्होंने छठी बार एक दिनी में पांच शिकार किए और इसके साथ ही अजीत अगरकर को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 200 ODI विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। शमी के अलावा हर्षित राणा ने 31 रन देकर तीन विकेट लिए तो वामहस्त स्पिनर अक्षर पटेल ने 43 रनों पर दो विकेट अपने नाम किए।
शुक्रवार का मैच : अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (ग्रुप बी, कराची) भारतीय समयानुसार अपराह्न 2.30 बजे।

