मकाऊ, 31 जुलाई। भारत के तरुण मन्नेपल्ली ने यहां मकाऊ ओपन में गुरुवार को बड़ा उलटफेर किया और शीर्ष वरीयता प्राप्त हांगकांग के ली चियुक यू को स्तब्धकर बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। वहीं बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में भारत के शीर्षस्थ खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने भी अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया। वहीं युगल में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की जोड़ी भी दूसरा दौर पार करने में सफल रही।
Statement Victory✅
Tharun Mannepalli takes down Macau Open 2025 top seed Lee Cheuk Yiu in an hour-long nail-biter to enter the Quarterfinals! 🔥
A gritty comeback win for the 23-year-old.#Badminton pic.twitter.com/X5MPdPDGPX
— BAI Media (@BAI_Media) July 31, 2025
मकाऊ ईस्ट एशियन गेम्स डोम के कोर्ट नंबर एक पर दिन का चौथा मेच खेलने उतरे विश्व नंबर 47 तरुण ने दुनिया के 15वीं रैंकिंग वाले ली को एक घंटे के संघर्ष में 19-21, 21-14, 22-20 से हराया। इससे पहले वह फरवरी में जर्मन ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचे थे। 23 वर्षीय तरुण का सामना चीन के हू झे एन से होगा।
दूसरी सीड लक्ष्य की कठिन जीत
वहीं कोर्ट नंबर दो पर एक अन्य पूर्व क्वार्टर फाइनल में दूसरी सीड लेकर उतरे राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन लक्ष्य सेन ने 67 मिनट की कश्मकश में इंडोनेशिया के चिको औरा द्वि वार्डोयो को 21-14, 14-21, 21-17 से मात दी। विश्व रैंकिंग में 17वें नंबर पर काबिज 23 वर्षीय लक्ष्य का अब चीनी झू जुआन चेन से मुलाकात होगी।
सात्विक व चिराग को भी लड़ना पड़ा
उधर पुरुष युगल में पिछले हफ्ते चाइना ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे सात्विक साईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की दूसरी सीड जोड़ी भी अंतिम आठ में पहुंच गई है। कोर्ट नंबर दो पर दिन का 14वां व अंतिम मैच खेलने उतरी विश्व नंबर नौ भारतीय जोड़ी ने 61 मिनट तक खिंचे मुकाबले में पहला गेम गंवाने के बाद जापानी काकेरु कुमागी व हिरोकी निशि को 10-21, 22-20, 21-16 से परास्त किया।
अन्य भारतीय शटलर परास्त
हालांकि पुरुष एकल में एक अन्य भारतीय स्पर्धी आयुष शेट्टी को मलेशिया के जस्टिन होह ने 21-18, 21 -16 से हरा दिया। वहीं महिला एकल में रक्षिता रामराज को थाईलैंड की बुसानन आंगबामरूंगफान ने 14-21, 21-10, 21-10 से मात दी।
मिश्रित युगल में पांचवीं वरीयता प्राप्त ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो को मलेशिया के जिम्मी वोंग और लेइ पेइ जिंग ने 19 . 21, 21 . 13, 21 . 18 से हराया। पुरुष युगल में पृथ्वी रॉय और के साइ प्रतीक को मलेशिया के चौथी वरीयता प्राप्त जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप ने 21-18, 21-18 से मात दी।

