गुवाहाटी, 19 अक्टूबर। सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ ही 17 वर्षों में पहली बार भारत के लिए पदक पक्का करने वालीं सर्वोच्च वरीय भारतीय शटलर तन्वी शर्मा को BWF विश्व जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में रजत पदक से संतोष करना पड़ा, जब वह रविवार को यहां महिला एकल फाइनल में थाईलैंड की अन्यापत फिचितप्रीचासक के हाथों सीधे गेमों में हार गईं।
A silver for Tanvi at NCE, Guwahati! 🥈🩶
A brilliant tournament run from the Teen Titan, who follows in the footsteps of Aparna Popat and Saina Nehwal with a WS medal at the World Juniors! pic.twitter.com/WUCkOb4TNt
— BAI Media (@BAI_Media) October 19, 2025
थाई शटलर अन्यापत ने सीधे गेमों में दर्ज की जीत
उल्लेखनीय है कि 16 वर्षीय तन्वी पूर्ववर्ती साइना नेहवाल और अपर्णा पोपट के नक्शेकदम पर चलते हुए शानदार प्रदर्शन के सहारे फाइनल का टिकट पाने वाली सिर्फ तीसरी भारतीय महिला शटलर बनी थीं। हालांकि वह खिताबी मुकाबले में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सकीं और उन्हें दूसरी वरीयता प्राप्त थाई शटलर ने सिर्फ 28 मिनट में 15-7, 15-12 से शिकस्त दे दी।
Presenting your YONEX-SUNRISE BWF World Junior Individual C'ship 2025 Women's Singles Champion 🏆
Anyapat Phichitpreechasak 🇹🇭🇹🇭🇹🇭 pic.twitter.com/bM7tNZ1Lj1
— BAI Media (@BAI_Media) October 19, 2025
साइना नेहवाल ने 2008 में देश को दिलाया था स्वर्ण पदक
इसमें कोई शक नहीं कि तन्वी ने 17 वर्षों में पहली बार विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में भारत को पदक दिलाया, लेकिन वह साइना का इतिहास नहीं दोहरा सकीं, जिन्होंने 2006 में रजत पदक जीतने के बाद 2008 में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था। साइना के पूर्व अपर्णा पोपट ने 1996 में रजत पदक हासिल किया था।
नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस परिसर के कोर्ट नंबर एक पर फाइनल मुकाबला शुरू से ही कड़ा रहा। दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे की गलतियों के कारण 2-2 से 4-4 तक बराबरी पर आ गईं। अन्यापत ने हालांकि इसके बाद तन्वी की गलतियों का फायदा उठाकर 10-5 की बढ़त बना ली और फिर इसके बाद आसानी से पहला गेम अपने नाम किया।
Tanvi Sharma 🇮🇳 ends 17 years of WS medal wait for India.#NextGen #badminton #WJC2025 pic.twitter.com/Qzm9aWgVug
— BAI Media (@BAI_Media) October 19, 2025
दूसरे गेम में तन्वी ने कुछ सटीक डीप रिटर्न के साथ 6-1 की बढ़त बना ली। लेकिन फिर उन्होंने गलतियां की, जिसका फायदा उठाकर अन्यापत ने अंतर को 5-7 तक कम कर दिया। थाई शटलर ने तन्वी को बार-बार नेट पर आने के लिए मजबूर किया, जिससे उनकी गलतियां बढ़ गईं। स्कोर 8-8 की बराबरी के बाद अन्यापत ने आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए बढ़त हासिल की और फिर गेम व खिताब अपने नाम कर लिया।
Presenting your YONEX-SUNRISE BWF World Junior Individual C'ship 2025 Men's Singles Champion 🏆
Yang Ming Yu Liu 🇨🇳🇨🇳🇨🇳
(Photo: @badmintonphoto ) pic.twitter.com/Ugc73AfLzm
— BAI Media (@BAI_Media) October 19, 2025
प्रतियोगिता के अंतिम दिन चीनी शटलरों का वर्चस्व दिखा, जिन्होंने पांच में तीन खिताब (पुरुष एकल, पुरुष युगल व महिला युगल) जीते। इनमें तीसरी सीड यांग मिंग यू लियु ने सर्वोच्च वरीय इंडोनेशियाई मोहम्मद जकी उबैदिल्लाह को 35 मिनट में 15-10, 15-11 से हराकर पुरुष एकल उपाधि अपने नाम की।

