Site icon hindi.revoi.in

स्वामी प्रसाद मौर्य का हमला – पिछड़ों की आबादी अब 70 फीसदी, इसलिए जातीय गणना नहीं करा रही भाजपा

Social Share

लखनऊ, 21 अगस्त। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अब पिछड़ों की आबादी 70 प्रतिशत हो गई है और यही वजह है कि भाजपा जातीय गणना नहीं करा रही है।

हमारे समाज के लोग भाजपा के बहकावे में आ गए हैं

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘इस देश में कुछ लोगों ने हम लोगों को नीच, अधम बताते हुए शिक्षा रोजगार से वंचित किया। सत्ता में बैठे लोग हमें अपने अधिकारों से वंचित कर रहे हैं। विश्विद्यालयो में पिछड़ों का कोटा खत्म किया जा रहा है और हमारे समाज के लोग भाजपा के बहकावे में आ गए हैं।’

आजादी के 75 साल बाद भी दलित, ओबीसी के साथ जानवरों से बदतर व्यवहार हो रहा

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में स्वामी प्रसाद ने सवाल उठाया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मंदिर जाने से किन ताकतों ने रोका। उन्होंने पूछा कि अखिलेश यादव के हटने के बाद मुख्यमंत्री आवास गंगा जल से धोया गया। आजादी के 75 साल हो गए और आज भी दलित, ओबीसी के साथ जानवरों से बदतर व्यवहार हो रहा है।

यूपी: स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता, वकील बनकर आए शख्स को समर्थकों ने जमाकर लात-घूंसों से पीटा

भाजपा मीठी-मीठी बात कर पिछड़ों को ठगने का काम कर रही

स्वामी प्रसाद ने कहा, ‘भाजपा के लोगों को इस बार सत्ता से बाहर करना है। कुछ लोगों ने मेरे ऊपर जान मारने की सुपारी दी। किसी ने मेरी जुबान काटने की सुपारी दी। ऐसे नफरती लोगों और धमकी देने वालों से स्वामी प्रसाद मौर्य डरने वाला नही है। आज भी भाजपा के वकील के साथी ने मेरे ऊपर जूता फेंका। भाजपा मीठी-मीठी बात कर पिछड़ों को ठगने का काम कर रही है। इसलिए जातिगत जनगणना नहीं कराई जा रही है।’

Exit mobile version