Site icon hindi.revoi.in

टोक्यो ओलंपिक हॉकी : ऑस्ट्रेलिया ने कर दी भारतीय पुरुषों की दुर्गति, एक के मुकाबले सात गोल ठोके

Social Share

टोक्यो, 25 जुलाई। आठ बार की पूर्व ओलंपिक चैंपियन भारतीय पुरुष हॉकी टीम को यहां ओआई स्टेडियम की नार्थ पिच पर रविवार को विश्व नंबर एक ऑस्ट्रेलिया के हाथों दुर्गति झेलनी पड़ी और वह एक के मुकाबले सात गोलों से मात खा गई।

दिलप्रीत सिंह ने किया भारत का इकलौता गोल
24 घंटे पूर्व न्यूजीलैंड को 3-1 से हरा पूल-ए में अपने अभियान का आगाज़ करने वाली मनप्रीत सिंह की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत से ही दबोच कर रख दिया और मध्यांतर तक उसने 4-0 की अग्रता ले ली थी। हालांकि शुरुआत भारत ने की थी,लेकिन उसका गोल अमान्य कर दिया गया था।

मध्यांतर बाद दिलप्रीत सिंह ने 34वें मिनट में एक जमीनी गोल कर विश्व रैंकिंग में चौथे क्रम पर काबिज भारत की उम्मीदें जगाईं। लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने और तीन गोल ठोक दिए। भारत की अब 27 जुलाई को स्पेन से भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे टक्कर होगी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए गोवर्स ने किए दो गोल

पहले दिन जापान को 5-2 से हराने वाले ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्लेक गोवर्स ने दो (40वां व 42वां मिनट) गोल किए। उनका एक गोल पेनाल्टी स्ट्रोक व दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर पर आया। उनके अलावा टिम ब्रैंड (51वां मिनट), जोशुआ बेल्ज (26वां मिनट), फ्लिन एंड्र्यू ओजिलिव (23वां मिनट), जेरेमी थॉमस हेवार्ड (21वां मिनट) व डेनियल जेम्स बेल (10वां मिनट) ने अन्य गोल किए।

मनप्रीत की टीम 5 में एक भी शॉर्ट कॉर्नर नहीं भुना सकी

पूरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई वर्चस्व का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि उसने भारत के आठ (पांच पेनाल्टी कॉर्नर सहित) के मुकाबले गोल करने के 19 मौके (छह पेनाल्टी कॉर्नर सहित) बनाए और उनमें सात भुनाए। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने पेनाल्टी कॉर्नर पर तीन गोल किए। दूसरी तरफ भारतीय टीम एक भी शॉर्ट कॉर्नर नहीं भुना सकी। भारतीय गोली पी.आर. श्रीजेश ने जहां 15 में आठ बचाव किए वहीं विपक्षी गोली एंड्र्यू लुइस चार्टर ने चार में तीन बचाव किए।

लगातार दूसरी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया शीर्षस्थ

इस बीच रविवार के परिणामों के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम पूल ए में लगातार दूसरी जीत से छह अंक लेकर शीर्ष पर है। अर्जेंटीना दो मैचों में एक जीत व एक बराबरी के साथ चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। शनिवार को स्पेन से 1-1 का ड्रॉ खेलने वाली अर्जेंटीनी टीम ने आज मेजबान जापान को 2-1 से हराया। भारत (तीन अंक), स्पेन (एक अंक), न्यूजीलैंड (0) व जापान (0) क्रमशः तीसरे से छठे स्थान पर हैं।

भारतीय महिलाएं अब जर्मनी का सामना करेंगी
उधर महिला वर्ग में भारतीय टीम सोमवार को भारतीय समयानुसार शाम 5.45 बजे शक्तिशाली जर्मनी से पूल ए का अपना दूसरा मैच खेलेगी। नीदरैंड्स ने शनिवार को भारत के खिलाफ 5-1 की बड़ी जीत दर्ज की थी। इस ग्रुप की अन्य तीन टीमें ग्रेट ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड हैं।

Exit mobile version