इस्लामाबाद, 10 अप्रैल। गहरे सियासी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में शनिवार को नेशनल असेंबली में पूरे दिन चले ड्रामे के बाद मध्यरात्रि से तनिक पहले प्रधानमंत्री इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन की प्रक्रिया अंततः शुरू हुई।
पीएमएल-एन के अयाज सादिक ने संभाली स्पीकर की कुर्सी
सुप्रीम कोर्ट की ओर से घोषित पैनल के अध्यक्ष व पीएमएल-एन के अयाज सादिक की अध्यक्षता में अविश्वास प्रस्ताव पर कराए गए मत विभाजन के कुछ मिनट पहले नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने यह कहते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया कि वह प्रधानमंत्री इमरान खान को हटाने के लिए एक विदेशी साजिश का हिस्सा नहीं बन सकते।
कैसर बोले – इमरान को हटाने के लिए विदेशी साजिश का हिस्सा नहीं बन सकते
अपने इस्तीफे की घोषणा करने से पहले कैसर ने कहा कि उन्हें कैबिनेट से ‘महत्वपूर्ण दस्तावेज’ मिले थे, जिसे उन्होंने विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ और पाकिस्तान के मुख्य
कैसर ने कहा, ‘हमारे कानूनों और हमारे देश के लिए खड़े होने की आवश्यकता के अनुरूप मैंने फैसला किया है कि मैं स्पीकर के पद पर नहीं रह सकता और मैं इस्तीफा दे रहा हूं। चूंकि यह एक राष्ट्रीय कर्तव्य है और यह सुप्रीम कोर्ट का फैसला है, लिहाजा मैं पैनल के अध्यक्ष अयाज सादिक से सत्र चलाने के लिए कहूंगा।’
रात्रि 11:58 बजे 4 मिनट के लिए स्थगन के बाद शुरू हुआ नया सत्र
अयाज सादिक ने स्पीकर की कुर्सी ग्रहण करने के बाद प्रस्ताव पढ़ा और सदन के कर्मचारियों से सभी सदस्यों को सूचित करने के लिए घंटी बजाने को कहा कि मतदान शुरू होने वाला है। उसके बाद, उन्होंने 11:58 बजे प्रस्ताव पर मतदान शुरू किया और फिर सत्र को चार मिनट के लिए स्थगित कर दिया क्योंकि नियमों के अनुसार वही सत्र आधी रात के बाद भी जारी नहीं रह सकता। नया सत्र फिर मध्यरात्रि बाद 12:02 बजे पवित्र कुरान और नात की पाठ के साथ शुरू हुआ।
इससे पहले दिन में अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से पीएम इमरान खान के भाग्य का फैसला करने के लिए बुलाए गए सत्र को प्रस्ताव पर मतदान होने से पहले कई बार स्थगित किया गया था।