Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : रालोद की साझा रैली में बोले सपा प्रमुख अखिलेश – इस बार पश्चिम में डूबेगा भाजपा का सूरज

Social Share

मेरठ, 7 दिसंबर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ती सरगर्मियों के बीच मंगलवार को काफी गहमागहमी देखने को मिली। एकतरफ पूर्वांचल की जनता को 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने के लिए गोरखपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा तो दूसरी तरफ यहां मेरठ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) नेता जयंत चौधरी ने साझा रैली की।

इस बार किसानों का इंकलाब होगा और 22 में बदलाव होगा

दबथुआ में आयोजित इस परिवर्तन संदेश रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘जब गठबंधन का पहला कार्यक्रम हुआ था, उसी दिन एलान हो गया था कि अब यूपी से बीजेपी का सफाया होगा। आज का यह जनसैलाब और जोश बता रहा है कि इस बार पश्चिम में भारतीय जनता पार्टी का सूरज डूब जाएगा और हमेशा के लिए डूबेगा। इस बार किसानों का इंकलाब होगा और 22 में बदलाव होगा।’

अखिलेश यादव ने कहा, ‘इतनी भीड़ के लिए मैं सभी नेताओं का धन्यवाद करता हूं और किसानों का भी धन्यवाद करता हूं।’ मेरठ के लोगों को नमन करते हुए अखिलेश ने चौधरी चरण सिंह और महेंद्र सिंह टिकैत को भी याद किया।

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने अपने संबोधन में कई मौकों पर किसानों का जिक्र किया, टिकैत की तारीफ की और भाजपा को किसान विरोधी करार दिया। उनकी तरफ से कहा गया कि जब-जब किसान परेशान होता है, उम्मीद हारता है, तो टिकैट बाबा उनमें नई जान फूंक देते हैं।

जयंत बोले – सपा के साथ मिलकर हम डबल इंजन की सरकार देंगे

हालांकि रैली के दौरान अखिलेश ने यूपी चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई एलान या घोषणा नहीं की। कहा जा रहा था कि इतनी बड़ी रैली में ऐसा कुछ एलान भी हो सकता था। लेकिन अब भी दोनों पार्टियों के बीच मंथन जारी है और कुछ दिनों बाद ही सीटों का एलान भी कर दिया जाएगा।

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने अपने संबोधन में कहा, ‘आज हमारे गठबंधन का एलान हो रहा है। अखिलेश जी और हम मिलकर डबल इंजन की सरकार देंगे।’

Exit mobile version