गुरदासपुर, 20 नवंबर। अतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से राजनेता बने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा भाई बताने पर एक बार फिर निशाने पर आ गए हैं।
करतारपुर साहिब कॉरिडोर दोबारा खोले जाने के बाद शनिवार को गुरुद्वारा दरबार साहिब में मत्था टेकने पहुंचे सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाक पीएम इमरान खान को इसका श्रेय देते हुए यह भी कहा कि भारत के पास पाकिस्तान से दोस्ती के अलावा कोई चारा नहीं है।
सिद्धू ने यहां कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के प्रयासों से करतारपुर साहिब कॉरिडोर संभव हो पाया है। उन्होंने कहा, ‘मैं गुजारिश करता हूं कि अगर आप पंजाब की जिंदगी बदलना चाहते हैं तो हमें व्यापार के लिए सीमाएं खोलनी चाहिए। हम मुंद्रा पोर्ट से क्यों जाएं 2100 किमी की दूरी तय करते हुए? यहां से क्यों नहीं, जबकि यहां से पाकिस्तान की दूरी मात्र 21 किमी है।’
परगट सिंह ने किया सिद्धू का बचाव
वहीं इमरान खान को बड़ा भाई बताने वाले बयान पर मचे घमासान को लेकर पंजाब के मंत्री परगट सिंह ने सिद्धू का बचाव किया है। परगट सिंह ने कहा, ‘जब पीएम मोदी पाकिस्तान जाते हैं तो वह देशप्रेमी हो जाते हैं, जब सिद्धू जाते हैं तो वह देशद्रोही हो जाते हैं। क्या मैं आपको भाई नहीं बुला सकता… हम गुरुनानक देव की फिलॉस्फी को मानते हैं।’