Site icon hindi.revoi.in

गांधी परिवार को ED से झटका : नेशनल हेराल्ड मामले में 752 करोड़ की संपत्ति जब्त

Social Share

नई दिल्ली, 21 नवम्बर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गांधी परिवार को बड़ा झटका दिया है और नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से जुड़ी कम्पनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की 751.09 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है।

कुर्क की गई संपत्ति में दिल्ली और मुंबई में नेशनल हेराल्ड हाउस और लखनऊ में नेहरू भवन शामिल हैं। ये संपत्ति कुल 661.69 करोड़ की है। इसके अलावा Young Indian के पास AJL के 90.21 करोड़ के शेयर हैं। इस प्रकार एसोसिएटेड जर्नल्स से संबंधित जब्त की गईं संपत्तियों का कुल मूल्य 751.09 करोड़ है।

इस मामले में यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा समाचार पत्र चलाने वाली एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के अधिग्रहण में धोखाधड़ी, साजिश और आपराधिक विश्वासघात के आरोप शामिल हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि अखबार के प्रकाशक एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड और उसकी होल्डिंग कम्पनी यंग इंडियन के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अनंतिम आदेश जारी किया गया है।

बयान में कहा गया, जांच से पता चला कि एजेएल के पास भारत के कई शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में फैली अचल संपत्तियों के रूप में 661.69 करोड़ रुपये की अपराध आय है। इसके अलावा, यंग इंडियन (YI) के पास एजेएल के इक्विटी शेयरों में निवेश के रूप में 90.21 करोड़ रुपये की अपराध आय है। ईडी ने इस मामले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ की थी और उनके बयान दर्ज किए थे।

Exit mobile version