Site icon hindi.revoi.in

शिवसेना सांसद संजय राउत अस्वस्थ, राजनीति से दो माह के लिए बनाई दूरी

Social Share

 मुंबई, 31 अक्टूबर। अन्यान्य मुद्दों पर अपनी तीखी बयानबाजी और बेखौफ अंदाज के लिए मशहूर शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह स्वास्थगत परेशानियों के चलते अगले दो माह तक सार्वजनिक जीवन से दूर रहेंगे। राउत ने बताया कि उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो गई हैं और डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के दौरान लोगों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।

राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘आप सभी ने मुझे बहुत प्यार और विश्वास दिया है। लेकिन मुझे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो गई हैं और मैं इलाज के दौर से गुजर रहा हूं। मैं इससे उबर जाऊंगा। डॉक्टरों ने मुझे सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहने और भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी है।’

राज्यसभा सांसद राउत ने अपने संदेश में यह भी उम्मीद जताई कि वह नए वर्ष तक पूरी तरह स्वस्थ होकर लौटेंगे। हालांकि उन्होंने अपने स्वास्थ्य की प्रकृति या बीमारी के बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया।

पीएम मोदी ने शीघ्र स्वास्थ होने की कामना की

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संजय राउत के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राउत की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘संजय राउत जी, आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।’

उल्लेखनीय है कि संजय राउत महाराष्ट्र की राजनीति के उन नेताओं में शुमार हैं, जो सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार के मुखर आलोचक रहे हैं। वह अक्सर अपने बयानों और मीडिया इंटरैक्शन के कारण चर्चाओं में रहते हैं।

राजनीतिक सूत्रों के अनुसार, राउत विपक्षी गठबंधन ‘महाविकास अघाड़ी’ की ओर से शनिवार (एक नवंबर) को चुनाव आयोग के खिलाफ प्रस्तावित प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन अब उनकी अनुपस्थिति में पार्टी की ओर से अन्य नेता यह जिम्मेदारी निभाएंगे। शिवसेना (यूबीटी) की ओर से फिलहाल राउत के स्वास्थ्य पर कोई आधिकारिक बुलेटिन जारी नहीं किया गया है।

Exit mobile version