नई दिल्ली, 6 अप्रैल। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। संसद परिसर स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में लगभग 20 मिनट तक चली इस मुलाकात में एनसीपी सुप्रीमो ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की काररवाई की पृष्ठभूमि में पीएम मोदी से चर्चा की।
पीएम से मुलाकात के बाद शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैंने शिवसेना के संजय राउत की ईडी द्वारा संपत्ति जब्ती का मामला प्रधानमंत्री के संज्ञान में लाया। मैंने पीएम से कहा कि यदि कोई केंद्रीय संगठन ऐसा कदम उठाता है तो उसे इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। क्या राउत सरकार के खिलाफ बोलते हैं, इसलिए यह कार्रवाई हुई?’
शरद पवार ने यह भी कहा, ‘मैंने पिछले ढाई वर्षों से महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा महाराष्ट्र विधान परिषद में 12 सदस्यों के नामांकन में देरी का भी मुद्दा उठाया। मुझे उम्मीद है कि इन मसलों पर पीएम कुछ काररवाई करेंगे।’
महाराष्ट्र में एमवीए सरकार की वापसी का दावा
एनसीपी प्रमुख ने यह भी दावा किया कि एमवीए सरकार स्थिर है और अगले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में वापस आएगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि उन्हें यूपीए अध्यक्ष बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
इसके पहले शरद पवार के भतीजे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा था कि एनसीपी अध्यक्ष ने विकास कार्यों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात की होगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस मुलाकात के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा, ‘देश के प्रधानमंत्री और किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कार्यों को लेकर मिल सकते हैं। कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जिन पर संसद के सत्र के दौरान चर्चा की जानी चाहिए। ऐसे मुद्दे हो सकते हैं।’