मुंबई, 2 नवम्बर। शिवसेना यूबीटी के सांसद अरविंद सावंत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबादेवी सीट से शिवसेना शिंदे की उम्मीदवार शाइना एनसी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से उठे विवाद के बाद माफी मांग ली है। दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने शाइना एनसी के लिए ‘इम्पोर्टेड माल’ शब्द का इस्तेमाल किया था। उनके इस बयान पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तक ने नाराजगी जताई जबकि खुद साइना ने सावंत के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।
फिलहाल अरविंद सावंत के माफी मांगने के बाद शाइना एनसी का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। शाइना ने कहा कि उनके (सावंत के) बगल में बैठे अमीन पटेल हंस रहे थे। क्या वह अपनी बहन और समुदाय की बहन के लिए भी ऐसा ही करेंगे?
शाइना ने कहा, ‘तीन पीढ़ियों से मेरा परिवार दक्षिण मुंबई के लिए काम कर रहा है। संजय राउत को इस बयान से कोई दिक्कत नहीं है। 30 घंटे बाद माफी आती है। संजय राउत इसे सही कहते हैं और अरविंद सावंत माफी देते हैं।’
‘मैं पूछना चाहती हूं कि महा विनाश अघाड़ी का क्या रुख है?’
विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ शिवसेना में शामिल हुईं शाइना ने कहा, ‘मैं पूछना चाहती हूं कि महा विनाश अघाड़ी का क्या रुख है? आप एक महिला को निशाना बनाते हैं, आप 30 घंटे बाद नागपाड़ा पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बाद ही माफी मांगते हैं। मैंने 2014 और 2019 में उनके लिए प्रचार किया था, उस समय मैं लड़की बहन थी और अब मैं माल हूं?’
#WATCH | Shiv Sena leader Shaina NC says, “…I want to ask Shiv Sena (UBT) about the statement of Sanjay Raut, who said that he (Arvind Sawant) doesn’t need to apologise as she (Shaina NC) is “imported”… I want to say to Sanjay Raut that if you have no objection to the word… pic.twitter.com/6NZKHwb7Ov
— ANI (@ANI) November 2, 2024
शाइना ने संजय राउत को भी निशाने पर लिया
उन्होंने कहा, ‘मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र की 15 हजार मुस्लिम महिलाओं को लड़की बहन योजना का लाभ मिला है। मां मुंबादेवी की बेटी लड़ेगी और जीतेगी। यह वही संजय राउत हैं, जो दो घंटे में मीडिया को बाइट देते हैं, लेकिन महिलाओं पर उनका रुख देखिए। मैं एमवीए का आधिकारिक रुख जानना चाहती हूं। अमीन पटेल हंस रहे थे। यदि मैं उन्हीं के समुदाय से होती तो क्या वह तब भी मुस्कुराते? प्रियंका गांधी और बाकी लोग चुप क्यों हैं? मां मुंबादेवी का आशीर्वाद है मैं उनकी बेटी हूं और जरूर जीतूंगी।’
महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने भी की निंदा
इस बीच महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और सावंतवाड़ी से शिवसेना उम्मीदवार दीपक केसरकर ने भी शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत की टिप्पणी की निंदा की है। उन्होंने कहा, ‘ऐसी टिप्पणियां बहुत बुरी हैं और हमारी संस्कृति के खिलाफ हैं। महिलाओं का सम्मान करना भारतीय संस्कृति का हिस्सा है। यदि बालासाहेब ठाकरे यहां होते तो वह अरविंद सावंत को जरूर डांटते।’