Site icon hindi.revoi.in

भारतीय शेयर बाजार में एक हफ्ते के अंदर दूसरी बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1053 अंक टूटा, निफ्टी 21250 से नीचे

Social Share

मुंबई, 23 जनवरी। पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के साथ वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार बड़ी गिरावट देखने को मिली और दोनों संवेदी सूचकांक यानी सेंसेक्स और निफ्टी लगभग 1.5 फीसदी टूटकर बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स 1,053 अंक लुढ़क कर 71,000 अंक के नीचे बंद हुआ जबकि एनएसई निफ्टी भी 21,250 से नीचे चला गया।

दरअसल, अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर अवकाश के दिन शनिवार को खुला शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था और सोमवार की बंदी के बाद मंगलवार को बाजार खुला तो बढ़त के साथ, लेकिन उसके बाद दोनों सूचकांकों ने गिरावट की जो राह पकड़ी तो फिर थमने का नाम नहीं लिया।

सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली कम्पनियों एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई में बिकवाली से बाजार नीचे आया। कारोबारियों के अनुसार, कम्पनियों के तिमाही परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं रहने को लेकर चिंता के बीच बिकवाली दबाव देखने को मिला।

फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन फार्मा को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरे। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली तो बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही। वहीं रियल्टी, PSE, मेटल शेयरों पर भी दबाव रहा।

सेंसेक्स 71,000 के नीचे फिसला

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 450 अंक की बढ़त के साथ खुला। लेकिन बाद में यह 1,053.10 अंक यानी 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,370.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह नीचे में 70,234.55 अंक तक आया जबकि ऊंचे में 72,039.20 अंक तक गया।

निफ्टी में 333 अंकों की गिरावट

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 333.15 अंक यानी 1.54 प्रतिशत लुढ़क कर 21,238.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह नीचे में 21,192.60 अंक तक आया जबकि ऊंचे में 21,750.25 अंक तक गया। उल्लेखनीय है कि गत 17 जनवरी को इक्विटी बेंचमार्क 18 माह में एक दिनी की सबसे बड़ी गिरावट देखने के बाद बंद हुए थे।

सोनी से करार टूटने के बाद जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में 33 फीसदी की गिरावट

सेंसेक्स की कम्पनियों में इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा 6.13 प्रतिशत नीचे आया। इसके अलावा एसबीआई (3.99 प्रतिशत), हिंदुस्तान यूनिलीवर (3.82 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (3.41 प्रतिशत) और एचडीएफसी बैंक (3.23 प्रतिशत) में अच्छी-खासी गिरावट रही। इसी क्रम में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि. का शेयर मंगलवार को लगभग 33 प्रतिशत लुढ़क गया। सोनी के प्रस्तावित विलय समझौता समाप्त करने की घोषणा के बाद कम्पनी का शेयर नीचे आया है।

दूसरी तरफ सन फार्मा, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और पावरग्रिड बढ़त में रहे। इनमें 3.67 प्रतिशत तक की तेजी रही। टीसीएस और बजाज फिनसर्व भी लाभ में रहे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 नुकसान में रहे।

निवेशकों के 8.50 लाख करोड़ रुपये डूबे

मंगलवार की बड़ी गिरावट का यह असर रहा कि निवेशकों को 8.50 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। मानक सूचकांक में गिरावट के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कम्पनियों का बाजार पूंजीकरण 8,50,820.81 करोड़ रुपये घटकर 3,65,97,915.97 करोड़ रुपये रह गया। इन कम्पनियों का बाजार पूंजीकरण 20 जनवरी को 3,74,48,736.78 करोड़ रुपये पहुंच गया था।

Exit mobile version