Site icon hindi.revoi.in

मणिपुर : वायरल वीडियो को लेकर भड़के आक्रोश के बाद दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार

Social Share

इम्फाल, 20 जुलाई। मणिपुर वायरल वीडियो मामले में गुरुवार को दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले मुख्य आरोपित खुइरम हेरादास को दिन में थौबल जिले से गिरफ्तार किया गया था। एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मणिपुर के कांगपोकपी जिले में दो महिलाओं को नग्नावस्था में घुमाते हुए दिखाया गया है, जो गत तीन मई से जारी जातीय हिंसा से प्रभावित है।

सीएम बीरेन सिंह बोले – अपराधियों के खिलाफ मौत की सजा की संभावना पर विचार 

इस बीच मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त काररवाई की जाएगी और सरकार मौत की सजा की संभावना पर विचार कर रही है। बीरेन सिंह ने ट्वीट किया, ‘मेरी संवेदनाएं उन दो महिलाओं के साथ हैं, जिनके साथ बेहद अपमानजनक और अमानवीय कृत्य किया गया, जैसा कि कल सामने आए व्यथित करने वाले वीडियो में दिखाया गया है। वीडियो सामने आने के तुरंत बाद घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए मणिपुर पुलिस तुरंत काररवाई में जुट गई। काररवाई की और आज सुबह पहली गिरफ्तारी की।’

उन्होंने कहा, ‘फिलहाल गहन जांच चल रही है और हम सुनिश्चित करेंगे कि सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी काररवाई की जाए, जिसमें मृत्युदंड की संभावना पर भी विचार किया जाए। हमारे समाज में इस तरह के जघन्य कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है।’

मणिपुर की शर्मनाक घटना में चौंकाने वाला खुलासा : फर्जी वीडियो से भड़के दरिंदों ने बदला लेने के लिए महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया

गौरतलब है कि मणिपुर में जातिगत हिंसा और तनाव के बीच पुरुषों के एक समूह द्वारा दो महिलाओं को सड़क पर नग्न घुमाने का दिल दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह घटना गत चार मई की बताई जा रही है। एक आदिवासी संगठन ने आरोप लगाया है कि दोनों महिलाओं के साथ एक खेत में सामूहिक बलात्कार भी किया गया।

Exit mobile version