Site icon Revoi.in

सौराष्ट्र ने दूसरी बार जीती रणजी ट्रॉफी, दूसरी पारी में कप्तान जयदेव उनादकट की मारक गेंदबाजी, बंगाल 9 विकेट से परास्त

Social Share

कोलकाता, 19 फरवरी। वामहस्त पेसर जयदेव उनादकट की दूसरी पारी में मारक गेंदबाजी (6-85) की मदद से सौराष्ट्र ने रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी के फाइनल के चौथे दिन लंच के पहले ही बंगाल को नौ विकेट से शिकस्त दी।

ईडन गार्डन्स में पहली पारी में 230 रनों की बड़ी बढ़त लेने वाले सौराष्ट्र ने बंगाल की दूसरी पारी रविवार को पहले सत्र में 241 रनों पर समेट दी, जो 4-169 से आगे बढ़ी थी। महज 12 रनों का विजय लक्ष्य मेहमानों ने 2.4 ओवरों में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इसके पूर्व सौराष्ट्र ने सत्र 2019-20 में पहली बार खिताब जीता था। उस बार भी सौराष्ट्र ने फाइनल में बंगाल को ही शिकस्त दी थी।

सौराष्ट्र ने राष्ट्रीय क्रिकेट की श्रेष्ठता की प्रतीक रणजी ट्रॉफी पर दूसरी बार अधिकार किया है। मैच में 129 रन देकर कुल नौ विकेट लेने वाले सौराष्ट्र के कप्तान उनादकट ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए जबकि अर्पित वसावड़ा को रणजी सत्र का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। उन्होंने इस सत्र में सर्वाधिक 907 रन बनाए।

स्कोर कार्ड

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मेजबान बंगाल सिर्फ 174 रन बना सका था। उनादकट ने तीन विकेट झटके थे जबकि चेतन सकारिया ने भी इतनी ही सफलता हासिल की थी। दो-दो विकेट चिराग जानी और डीए जडेजा को मिले थे। इसके बाद सौराष्ट्र ने पहली पारी में अर्पित वसावड़ा (81) की अगुआई में श्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन से 404 रन बनाकर बंगाल पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी।