Site icon hindi.revoi.in

मलेशिया ओपन बैडमिंटन : सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, श्रीकांत की हार से एकल में भारतीय चुनौती खत्म

Social Share

कुआलालम्पुर, 11 जनवरी। BWF विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज सात्विक साईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने गुरुवार को यहां मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना अभियान जारी रखते हुए लगातार दूसरी जीत से पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

महिला युगल में तनीषा क्रैस्टो व अश्विनी पोनप्पा का बड़ा उलटफेर

उधर महिला युगल में तनीषा क्रैस्टो व अश्विनी पोनप्पा ने बड़ा उलटफेर करते हुए अंतिम आठ में जगह बना ली है। लेकिन दिग्गज शटलर किदाम्बी श्रीकांत की दूसरे दौर में पराजय के साथ ही एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। एच.एस. प्रणय व लक्ष्य सेन को पहले ही दौर में मात खानी पड़ी थी।

एक्सियाटा एरेना के कोर्ट नंबर दो पर दूसरी सीड लेकर उतरे सात्विक व चिराग ने फ्रांसीसी लुकास कोर्वी व रोनन लाबार को सिर्फ 39 मिनट में 21-11, 21-18 से परास्त किया। पिछले वर्ष की सेमीफाइनलिस्ट भारतीय जोड़ी की अब शुक्रवार को हे जि तिंग व रेन झियां यू की चीनी जोड़ी से मुलाकात होगी।

पोनप्पा व तनीषा ने सातवीं सीड गिराई

इसके पूर्व कोर्ट नंबर एक पर तनीषा क्रैस्टो व अश्विनी पोनप्पा ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और पूर्व विश्व चैम्पियन व सातवीं सीड जापानी मायु मोत्सुमोतो व वाकाना नागाहारा को हतप्रभ करते हुए 62 मिनट के संघर्ष में 21-19, 13-21, 21-15 की जीत से अंतिम आठ में जगह बना ली। विश्व रैंकिंग में 24वें नंबर की भारतीय जोड़ी अब रिन इवानागा व किए नाकानिशी के रूप में एक अन्य जापानी जोड़ी से मुकाबला करेगी।

हांगकांग के लोंग एंगस से सीधे गेमों में हारे किदाम्बी

उधर एकल की विश्व रैंकिंग में 24वें नंबर पर जा खिसके किदाम्बी श्रीकांत अपनी गलतियों पर काबू नहीं रख सके और हांगकांग के एंग का लोंग एंगस के हाथों पूर्व क्वार्टर फाइनल मुकाबला सीधे गेमों में गंवा बैठे।

पहले दौर में छठी सीड इंडोनेशियाई जोनाथन क्रिस्टी को चौंकाने वाले श्रीकांत कई सहज गलतियों और गलत लाइन कॉल के कारण लय नहीं पकड़ नहीं सके और दुनिया के 20वें नंबर के खिलाड़ी लोंग एंगस ने उन्हें 38 मिनट में 21-13, 21-17 से शिकस्त दे दी। पिछली दो मुलाकातों में श्रीकांत से पराजय झेलने वाले लोंग एंगस ने इस जीत के साथ ही भारतीय दिग्गज से मैच स्कोर 4-4 बराबर कर लिया है।

Exit mobile version