Site icon hindi.revoi.in

मलेशिया ओपन बैडमिंटन : सात्विक-चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में, प्रणय 84 मिनट के संघर्ष में हारे

Social Share

कुआलालंपुर, 12 जनवरी। सात्विक साइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की सातवीं सीड भारतीय जोड़ी ने यहां मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना पराक्रम जारी रखते हुए पुरुष युगल के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। लेकिन अनुभवी शटलर एच.एस. प्रणय को पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में 84 मिनट तक खिंचे तीन गेमों के कड़े संघर्ष में स्वयं से उच्च रैंकिंग वाले जापानी खिलाड़ी कोडाई नाराओका से मात खानी पड़ी।

पहला गेम गंवाने के बाद चिराग-सात्विक की शानदार वापसी

विश्व रैंकिंग में पांचवें क्रम पर काबिज सात्विक व चिराग ने एग्जिआटा एरेना के कोर्ट नंबर दो पर शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और विश्व नंबर छह चीन के लियु यू चेन व ओयु झुआन यी को 66 मिनट की कश्मकश में 17-21, 22-20, 21-9 से परास्त किया।

सेमीफाइनल में एक अन्य चीनी टीम से होगी मुलाकात

चीनी खिलाड़ियों ने चिराग व सात्विक को दूसरे गेम में जबर्दस्त टक्कर दी। लेकिन भारतीय टीम ने टाईब्रेकर में यह गेम लेने के बाद अंतिम गेम में विपक्षियों को कोई मौका नहीं दिया। चिराग-सात्विक की अब शनिवार को सेमीफाइनल में लियांग केई वेंग व वांग चांग के रूप में 17वीं रैंकिंग की एक अन्य चीनी जोड़ी से मुलाकात होगी।

जापानी नाराओका के खिलाफ प्रणय की लगातार तीसरी हार

इसके पूर्व कोर्ट नंबर दो पर ही खेले गए एकल क्वार्टर फाइनल में 30 वर्षीय प्रणय को विश्व नंबर सात जापानी कोडाई नाराओका ने एक घंटा 24 मिनट के संघर्ष के पश्चात 21-16, 19-21, 21-10 से शिकस्त दी। पहला गेम गंवाने के बाद विश्व नंबर सात आठ प्रणय ने संघर्षपूर्ण वापसी की। लेकिन तीसरे व निर्णायक गेम में मध्यातर के बाद वह नाराओका का सामना नहीं कर सके। जापानी खिलाड़ी के खिलाफ प्रणय की यह लगातार तीसरी हार है और अब उनका मैच स्कोर 0-3 हो गया है।

Exit mobile version