Site icon hindi.revoi.in

मलेशिया ओपन बैडमिंटन : सात्विक-चिराग को उपजेता ट्रॉफी, फाइनल में विश्व नंबर एक लियांग-वांग से हारे

Social Share

कुआलालम्पुर, 14 जनवरी। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की विश्व नंबर दो जोड़ी को यहां मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग में उपजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा, जब विश्व नंबर एक चीन के लियांग वेई केंग व वांग चांग ने भारतीयों को तीन गेमों के संघर्षपूर्ण फाइनल में हरा दिया।

एक्सियाटा एरेना के कोर्ट नंबर एक पर रविवार को खेले गए अंतिम मुकाबले में वरीयता क्रम की शीर्ष दो जोड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। हालांकि एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता सात्विक व चिराग की जोड़ी पहला गेम जीतने के बाद निर्णायक गेम में 11-7 की बढ़त का फायदा नहीं उठा सकी और उसे 58 मिनट में 21-9, 18-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।

लियांग-वांग से पांचवीं मुलाकात में चिराग-सात्विक की चौथी हार

पिछले वर्ष की सेमीफाइनलिस्ट भारतीय जोड़ी की गत उपजेता लियांग व वांग के हाथों पांच मुलाकातों में यह चौथी हार थी। दोनों जोड़ियां पिछले वर्ष चार बार आमने-सामने थीं, जिनमें लियांग-वांग ने चाइना मास्टर्स फाइनल सहित तीन मुकाबले जीतने में सफल रही थी। सात्विक और चिराग ने इस बीच केवल कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में चीनियों को हराया था। दिलचस्प यह है कि सात्विक व चिराग ने वह मैच सीधे गेमों में जीता था जबकि चीनी जोड़ी ने चारों मैच तीन गेमों के संघर्ष में जीते हैं।

सात्विक और चिराग ने पहले गेम में शुरू से अपना दबदबा बना दिया था और मध्यांतर तक उन्हें सात अंकों की बढ़त (11-4) हासिल थी। भारतीय जोड़ी ने इसके बाद गेम आसानी से अपने नाम किया। चीनी जोड़ी ने हालांकि दूसरे गेम में अच्छी वापसी की और उसने 8-2 से बढ़त हासिल कर ली। मध्यांतर तक 11-6 की बढ़त के बाद लियांग-वांग ने वापसी करते दिखे भारतीयों की कुछ गलतियों फायदा उठाकर मुकाबला बराबरी पर ला दिया।

तीसरे और निर्णायक गेम में सात्विक व चिराग ने शानदार शुरुआत की और एक समय 10-3 से आगे थे। लेकिन लियांग  व वांग ने पहले स्कोर 12-12 से बराबर किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। सात्विक व चिराग अब मंगलवार से नई दिल्ली में शुरू होने वाले इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में भाग लेंगे।

आंद्रेस एंटोन्सेन व एन से यंग ने जीते एकल खिताब

इस बीच डेनमार्क के आंद्रेस एंटोन्सेन व टॉप सीड कोरियाई एन से यंग ने क्रमशः पुरुष व महिला एकल में बाजी मारी। विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज और यहां गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी की हैसियत से उतरे एंटोन्सेन ने सातवीं सीड चीनी स्पर्धी शी यू को 55 मिनट में 21-14, 21-13 से हराकर पुरुष एकल खिताब जीता। शी यू की ने पिछी शाम गत चैम्पियन व मौजूदा विश्व नंबर एक डेनमार्क के ही विक्टर एक्सेल्सेन पर स्तब्धकारी जीत हासिल की थी।

वहीं महिला एकल फाइनल में गत उपजेता एन से यंग ने चतुर्थ सीड चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग को 58 मिनट तक खिंचे तीन गेमों के संघर्ष में 10-21, 21-10, 21-18 से शिकस्त दी।

Exit mobile version